एक साल बाद आज से कैस्टर वायदा ट्रेडिंग के लिए फिर से उपलब्ध हो गया
है। काफी जांच-पड़ताल के बाद सेबी ने इसके लिए एनसीडीईएक्स को इजाजत दे दी
है। एनसीडीईएक्स का दावा है कि काफी कड़ी निगरानी में अब इसमें कारोबार
होगा। दरअसल पिछले साल इसके वायदा में काफी धांधली देखने को मिली थी और
आनन-फानन में 27 जनवरी को एक्सचेंज को इसमें कारोबार बंद करना पड़ा था।
हालांकि अब ये सिर्फ एनसीडीईएक्स पर नहीं रहेगा बल्कि एमसीएक्स भी इस कमोडिटी में वायदा शुरु करने जा रहा है और बेहद ही अग्रेसिव तरीके से एमसीएक्स ने अपनी ट्रांजैक्शन कॉस्ट भी एनसीडीईएक्स से आधा ही रखा है। देखना ये होगा कि दोनों एक्सचेंजों पर इसमें कारोबार कैसे होता है।
हालांकि अब ये सिर्फ एनसीडीईएक्स पर नहीं रहेगा बल्कि एमसीएक्स भी इस कमोडिटी में वायदा शुरु करने जा रहा है और बेहद ही अग्रेसिव तरीके से एमसीएक्स ने अपनी ट्रांजैक्शन कॉस्ट भी एनसीडीईएक्स से आधा ही रखा है। देखना ये होगा कि दोनों एक्सचेंजों पर इसमें कारोबार कैसे होता है।
No comments:
Post a Comment