Thursday, 5 January 2017

कमोडिटी बाजार में आज क्या हो रणनीति

एक साल बाद आज से कैस्टर वायदा ट्रेडिंग के लिए फिर से उपलब्ध होने जा रहा है। काफी जांच-पड़ताल के बाद सेबी ने इसके लिए इजाजत दे दी है। एनसीडीईएक्स का दावा है कि काफी कड़ी निगरानी में अब इसमें कारोबार होगा। दरअसल पिछले साल इसके वायदा में काफी धांधली देखने को मिली थी और आनन-फानन में 27 जनवरी को एक्सचेंज को इसमें कारोबार बंद करना पड़ा था। हालांकि अब ये सिर्फ एनसीडीईएक्स पर नहीं रहेगा बल्कि एमसीएक्स भी इस कमोडिटी में वायदा शुरु करने जा रहा है और बेहद ही अग्रेसिव तरीके से एमसीएक्स ने अपनी ट्रांजैक्शन कॉस्ट भी एनसीडीईएक्स से आधा ही रखा है। देखना ये होगा कि दोनों एक्सचेंजों पर इसमें कारोबार कैसे होता है।
ncdex-agri-commodity-trading
इस बीच ग्लोबल मार्केट में सोना 1 महीने की ऊंचाई पर चला गया है। कॉमैक्स पर इसमें 1170 डॉलर के ऊपर कारोबार हो रहा है। चांदी में भी करीब 1 फीसदी की तेजी आई है। डॉलर में गिरावट से सोने और चांदी की कीमतों को सपोर्ट मिला है। इस बीच डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत हो गया है। एक डॉलर की कीमत 68 रुपये के नीचे आ गई है।

घरेलू बाजार की बात करें तो एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.03 फीसदी की हल्की कमजोरी के साथ 3620 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं नैचुरल गैस 0.3 फीसदी गिरकर 220 रुपये के आसपास नजर आ रहा है। जबकि सोना 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ 27835 रुपये के आसपास दिख रहा है। वहीं चांदी 0.6 फीसदी चढ़कर 40480 रुपये के ऊपर चली गई है।

बेस मेटल्स की बाक करें तो एल्यूमीनियम 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ 115 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। जबकि कॉपर 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 385 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं लेड 0.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 140 रुपये के आसपास आ गया है। जबकि निकेल 0.1 फीसदी की कमजोरी के साथ 700 रुपये के नीचे कारोबार ककर रहा है। जबकि जिंक 0.4 फीसदी घटकर 180 रुपये के नीचे आ गया है।

एग्री कमोडिटीज की बात करें तो एनसीडीईएक्स पर सोयाबीन का मार्च वायदा 0.5 फीसदी की बढ़त के बाद 3130 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। जबकि जीरे का जनवरी वायदा 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 18115 रुपये के आसपास दिख रहा है।

No comments:

Post a Comment