Thursday 18 May 2017

दवा कंपनियों की बड़ी धांधली, एनपीपीए का बड़ा खुलासा

ये खबर सुनकर शायद आपको भरोसा न हो। आप कभी ऐसा सोच भी नहीं सकते कि देश की सबसे भरोसेमंद दवा कंपनियां ऐसा कर सकती हैं, लेकिन ये सच है। दवाओं के दाम तय करने वाली संस्था एनपीपीए ने दवा कंपनियों की एक बड़ी धांधली पकड़ी है। दरअसल इन कंपनियों ने दवा की कीमत तय किए जाने पर चोर रास्ते से उसकी ताकत को कम कर दिया।

दवा कंपनियों ने तय कीमत से बचने के लिए दवा का कंपोजिशन बदल दिया। इस तरह, कंपनियों ने दवा की ताकत और डोज बदलकर कर बाजार में उतारा। दवा को नए नाम और नए पैकिंग में उतारा गया। हालांकि एनपीपीए ने दवा कंपनियों की इस धांधली को पकड़ा है। कंपनियों ने तय की गई कीमत से बचने के लिए इस तरह का रास्ता अपनाया है।

एनपीपीए को 200 दवाओं को कीमत में गड़बड़ी मिली है और ये दवाएं तय कीमत से ज्यादा पर बिक रही थी। एनपीपीए ने 19 कंपनियों की धांधली पकड़ी है और अब एनपीपीए की ओर से इन कंपनियों पर कार्रवाई की जा सकती है। धांधली करने वाली कंपनियों में एबॉट हेल्थकेयर, एल्केम लैब्स, कैडिला, डॉ रेड्डीज, ग्लेनमार्क, रैनबैक्सी, वॉकहार्ट और जायडस कैडिला का नाम सामने आया है।

No comments:

Post a Comment