Monday 15 May 2017

कमोडिटी बाजार में आज क्या हो रणनीति

मॉनसून अंडमान में तय वक्त से एक दिन पहले दस्तक दे चुका है और आगे बढ़ने के लिए माहौल अनुकूल है। मौसम विभाग के मुताबिक इस साल देश में अच्छी बारिश की उम्मीद है। इस बीच ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल में जोरदार तेजी आई है। ब्रेंट का दाम करीब 1.5 फीसदी उछलकर 51 डॉलर के पार चला गया है। नायमैक्स पर भी 48 डॉलर के उपर कारोबार हो रहा है। दरअसल आज बीजिंग में सऊदी और रूस के तेल मंत्रियों की अहम बैठक है जहां उत्पादन कटौती पर फैसला हो सकता है। वहीं सोने में बेहद छोटे दायरे में कारोबार हो रहा है। आज डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती आई है। 1 डॉलर की कीमत 64 रुपये के पास है।

फिलहाल एमसीएक्स पर कच्चा तेल 1.7 फीसदी उछलकर 3120 रुपये पर पहुंच गया है। हालांकि नैचुरल गैस 0.8 फीसदी लुढ़ककर 218 रुपये पर आ गया है। एमसीएक्स पर सोना 0.15 फीसदी बढ़कर 28,050 रुपये के आसपास नजर आ रहा है। चांदी 0.5 फीसदी मजबूत होकर 38,370 रुपये पर कारोबार कर रही है।

बेस मेटल्स में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। एल्युमीनियम की चाल सपाट है, लेकिन कॉपर 0.25 फीसदी बढ़कर 360.75 रुपये पर कारोबार कर रहा है। हालांकि निकेल 0.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 596.3 रुपये पर कारोबार कर रहा है। जिंक 0.7 फीसदी मजबूत होकर 164.7 रुपये पर पहुंच गया है। लेड भी 0.4 फीसदी बढ़कर 136.85 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

एग्री कमोडिटी में एनसीडीईएक्स पर सोयाबीन का जून वायदा 0.8 फीसदी की गिरावट के साथ 2880 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है। वहीं सोया तेल का जून वायदा 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 627.3 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

No comments:

Post a Comment