Friday, 23 December 2016

67 लाख लोगों पर नजर, डंडे के जोर पर भरना पड़ेगा टैक्स!

नोटबंदी के बाद सरकार एक्शन में है। आईटी विभाग ने 67 लाख से ज्यादा लोगों की लिस्ट बनाई है। इन लोगों पर टैक्स की देनदारी है। लेकिन इन्होंने रिटर्न नहीं भरा है। खास बात ये है कि इन लोगों ने साल 2014-15 में बड़े लेन-देन किए हैं। जिन 67.54 लाख लोगों की पहचान आईटी विभाग ने की है इन सभी लोगों की पर टैक्स की देनदारियां का मामला है।
income-tax
इन 67.54 लाख लोगों ने टैक्स फाइल नहीं किया है। इन सभी की लिस्ट आईटी विभाग की वेबसाइट पर दी गई है। हालांकि आईटी विभाग के वेबसाइट पर जाकर पेन कार्ड नंबर डालकर लोगों का नाम चेक किया जा सकता है। इन लोगों ने 2014-15 में बड़े-बड़े ट्रांजैक्शन किए है। यह कदम आईटी विभाग ने रिटर्न फाइल कराने के लिए लिया है।

No comments:

Post a Comment