Friday, 23 December 2016

गौर करें खबरों के दम पर इन शेयरों में रहेगी हलचल

शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिनपर होगी बाजार की नजर।
रिलायंस कैपिटल
रिलायंस होम फाइनेंस एनसीडी को शानदार रिस्पॉन्स मिला है। इसके लिए ₹4000 करोड़ की बोलियां आईं जबकि एनसीडी के जरिए ₹1000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य था। ये इश्यू अब 6 जनवरी की जगह आज ही बंद होगा।
top_stocks_240
मारुति/टाटा मोटर्स
अब गाडियों के लिए पार्किंग स्पेस जरूरी होगा। नए नियमों के मुताबिक अब पार्किंग स्पेस के बिना गाड़ियां रजिस्टर नहीं होंगी। शहरी विकास मंत्री के मुताबिक सरकार सरकार इस तरह का फैसला ले सकती है।
वोल्टैम्प ट्रांसफॉर्मर्स
वोल्टैम्प ट्रांसफॉर्मर्स ने 21 दिसंबर से सावली प्लांट में कामकाज बंद कर दिया है।
प्राज इंडस्ट्रीज
प्राज इंडस्ट्रीज ने हाल में 2जी एथेनॉल प्लांट लगाने के लिए करार किया किया है। कंरनी ने पानीपत और दाहेज में ये एथेनॉल प्लांट लगाने के लिए आईओसी से करार किया है।
जेके पेपर
ओजी जेके पैकेजिंग में 20 फीसदी हिस्सा ओजी होल्डिंग्स को बेचेगी।

No comments:

Post a Comment