Friday, 16 December 2016

कमोडिटी बाजार: सोने ने गंवाई बढ़त, क्या करें

सोना इस साल की बढ़त कमोबेश गंवा चुका है। जुलाई तक करीब 30 फीसदी रिटर्न देने वाले सोना अब जनवरी के मुकाबले मुश्किल से 6 फीसदी ऊपर रह गया है। अमेरिका में ट्रंप की जीत और उसके बाद ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बाद सोना करीब 12 फीसदी लुढक गया है। कल इसमें भारी गिरावट आई थी। हालांकि आज संभलने की कोशिश कर रहा है। चांदी भी संभलने की कोशिश में है। उधर कच्चे तेल में आज उठापटक है। ग्लोबल मार्केट में तेजी है, जबकि घरेलू बाजार कमजोर है।
giold_
घरेलू बाजार की बात करें तो एमसीएक्स पर सोना 0.1 फीसदी की बढ़त के साथ 27045 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। जबकि चांदी 0.6 फीसदी की बढ़त के साथ 39530 रुपये के आसपास कारोबार रही है। वहीं कच्चा तेल 0.4 फीसदी फिसलकर 3475 रुपये के नीचे आ गया है। जबकि नैचुरल गैस 0.8 फीसदी की कमजोरी के साथ 230 रुपये के करीब आ गया है।

एग्री कमोडिटीज की बात करें तो एनसीडीईएक्स पर कपास का अप्रैल वायदा 0.3 फीसदी चढ़कर 930 रुपये के करीब दिख रहा है। जबकि जीरे का जनवरी वायदा 0.5 फीसदी गिरकर 17645 रुपये के आसपास नजर आ रहा है।

No comments:

Post a Comment