Thursday, 2 March 2017

खबरों के दम पर आज इन शेयरों में जरूर रहेगी हलचल

शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिनपर होगी बाजार की नजर।

डीएलएफ

डीएलएफ सिंगापुर की जीआईसी को रेंटल कारोबार में 40 फीसदती हिस्सा बेचेगी। इस डील पर 14 हजार करोड़ रुपये में मुहर लग सकती है और इस सौदे के बाद क्यूआईपी आ सकता है। जीआईसी के साथ होने वाले इस सौदे से मिले पैसे से कंपनी अपना कर्ज कम करेगी।
max1

वॉकहार्ट

अमेरिका में मॉर्टन ग्रोव प्लांट को यूएसएफडीए की चेतावनी मिली है। विवाद सुलझने तक यूनिट से नई मंजूरियों पर रोक लगाई गई है।

पेनीशिया बायो

नारायण हृदयालय गुरुग्राम स्थित पेनीशिया बायो का हॉस्पिटल खरीदेगी। नारायण हृदयालय ने इसके लिए ड्यू डिलिजेंस शुरू कर दिया है।

हीरो मोटो, बजाज ऑटो,टीवीएस मोटर

बीएस-III वाहनों की बिक्री पर रोक की याचिका को एनजीटी ने मंजूर कर लिया है। ऑटो कंपनियों के संगठन सियाम से 23 मार्च तक जवाब मांगा गया है।

एनएमडीसी

एनएमडीसी ने लंप ओर, फाइन के दाम बढ़ाए हैं। लंप ओर का दाम 100 रुपये प्रति टन बढ़ाकर 2425 प्रति टन और फाइन का दाम भी 100 रुपये प्रति टन बढ़ाकर 2185 रुपये प्रति टन कर दिया गया है।

1 comment:

  1. Very useful details shared by you. Intraday tips can also be useful before investing in market.

    ReplyDelete