आज दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज की नजर किन शेयरों पर है, आइए जानते हैं।
यस बैंक पर जेपी मॉर्गनजेपी मॉर्गन ने यस बैंक पर ओवरवेट रेटिंग बरकरार रखते हुए लक्ष्य 1,518 रुपये का तय किया है।
भारती एयरटेल पर मॉर्गन स्टैनलीमॉर्गन स्टैनली ने भारती एयरटेल पर ओवरवेट रेटिंग बरकरार रखते हुए लक्ष्य 280 रुपये का तय किया है।
वेदांता पर डॉएश बैंक
डॉएश बैंक ने वेदांता पर निवेश की सलाह बरकरार बरकरार रखते हुए लक्ष्य 956 रुपये का तय किया है।
आईडीएफसी बैंक पर एचएसबीसी
एचएसबीसी ने आईडीएफसी बैंक पर खरीद की सलाह बरकरार रखते हुए लक्ष्य घटाकर 85 से 92 रुपये का तय किया है।
सन टीवी पर सिटीसिटी ने सन टीवी पर निवेश की सलाह बरकरार रखते हुए लक्ष्य 850 रुपये का तय किया है।
टाटा मोटर्स पर क्रेडिट सुईसक्रेडिट सुईस ने टाटा मोटर्स पर आउटपरफॉर्म रेटिंग बरकरार रखते हुए लक्ष्य 630 रुपये का तय किया है।
ऑयल-गैस सेक्टर पर सीएलएसएसीएलएसए को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों में आईओसी पसंद है। उन्होंने बीपीसीएल, एचपीएल से दूर रहने की सलाह दी है।
एक्सेंचर पर बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच
बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच का कहना है कि कंपनी के उम्मीद से खराब नतीजे रहने की संभवाना हैं। एनर्जी सेक्टर के खराब प्रदर्शन के चलते गाइडेंस घटाया है। टेलीकॉम सेक्टर कमजोर रहने की आशंका है।
पावर सेक्टर पर जेपी मॉर्गन
जेपी मॉर्गन को बिजली कंपनियों में पावर ग्रिड, एनटीपीसी पसंद है।
यस बैंक पर जेपी मॉर्गनजेपी मॉर्गन ने यस बैंक पर ओवरवेट रेटिंग बरकरार रखते हुए लक्ष्य 1,518 रुपये का तय किया है।
भारती एयरटेल पर मॉर्गन स्टैनलीमॉर्गन स्टैनली ने भारती एयरटेल पर ओवरवेट रेटिंग बरकरार रखते हुए लक्ष्य 280 रुपये का तय किया है।
वेदांता पर डॉएश बैंक
डॉएश बैंक ने वेदांता पर निवेश की सलाह बरकरार बरकरार रखते हुए लक्ष्य 956 रुपये का तय किया है।
आईडीएफसी बैंक पर एचएसबीसी
एचएसबीसी ने आईडीएफसी बैंक पर खरीद की सलाह बरकरार रखते हुए लक्ष्य घटाकर 85 से 92 रुपये का तय किया है।
सन टीवी पर सिटीसिटी ने सन टीवी पर निवेश की सलाह बरकरार रखते हुए लक्ष्य 850 रुपये का तय किया है।
टाटा मोटर्स पर क्रेडिट सुईसक्रेडिट सुईस ने टाटा मोटर्स पर आउटपरफॉर्म रेटिंग बरकरार रखते हुए लक्ष्य 630 रुपये का तय किया है।
ऑयल-गैस सेक्टर पर सीएलएसएसीएलएसए को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों में आईओसी पसंद है। उन्होंने बीपीसीएल, एचपीएल से दूर रहने की सलाह दी है।
एक्सेंचर पर बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच
बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच का कहना है कि कंपनी के उम्मीद से खराब नतीजे रहने की संभवाना हैं। एनर्जी सेक्टर के खराब प्रदर्शन के चलते गाइडेंस घटाया है। टेलीकॉम सेक्टर कमजोर रहने की आशंका है।
पावर सेक्टर पर जेपी मॉर्गन
जेपी मॉर्गन को बिजली कंपनियों में पावर ग्रिड, एनटीपीसी पसंद है।
No comments:
Post a Comment