Friday, 3 March 2017

कौन से शेयर हैं ब्रोकरेज हाउसेज की रडार पर

आइए जानते हैं आज दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज की रडार पर कौन से शेयर हैं।

भारती इंफ्राटेल पर सीएलएसए
सीएलएसए ने भारती इंफ्राटेल पर रेटिंग आउटपरफॉर्म से बढ़ाकर खरीद की दी है और लक्ष्य 356 रुपये का तय किया है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज पर बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच
बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच ने रिलायंस इंडस्ट्रीज पर निवेश की सलाह बरकरार रखते हुए लक्ष्य 1200 से बढ़ाकर 1375 रुपये का तय किया है।
stock-market
आरआईएल पर सीएलएसएसीएलएसए ने आरआईएल पर निवेश की सलाह बरकरार रखते हुए लक्ष्य 1350 से बढ़ाकर 1500 रुपये का तय किया है।

आरआईएल पर मॉर्गन स्टेनलीमॉर्गन स्टेनली ने आरआईएल पर ओवरवेट रेटिंग बरकरार रखते हुए लक्ष्य 1506 रुपये प्रति शेयर का तय किया है।

टेलीकॉम सेक्टर पर डॉएश बैंक
डॉएश बैंक ने भारती एयरटेल और आइडिया में निवेश की सलाह दी है। उन्होंने भारती एयरटेल पर 400 रुपये और आइडिया पर 130 रुपये प्रति शेयर का लक्ष्य तय किया है।

आईटी सेक्टर पर गोल्डमैन सैक्स
गोल्डमैन सैक्स ने एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा में निवेश की और इंफोसिस में बिक्री की सलाह दी है। टीसीएस, विप्रो पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। इन्फोसिस पर बिकवाली की सलाह के साथ कवरेज शुरू, लक्ष्य 829 रुपये का तय किया है।

टाटा मोटर्स पर क्रेडिट सुइस
क्रेडिट सुइस ने टाटा मोटर्स पर आउटपरफॉर्म रेटिंग बरकरार रखते हुए लक्ष्य 630 रुपये प्रति शेयर का तय किया है।

यूनाइटेड स्पिरिट्स पर नोमुरा
नोमुरा ने यूनाइटेड स्पिरिट्स पर रेटिंग खरीद से घटाकर न्यूट्रल की दी है और लक्ष्य 2367 से घटाकर 2361 रुपये का तय किया है।

बीएचईएल पर सीआईएमबीसीआईएमबी ने बीएचईएल पर रिड्यूस रेटिंग बरकरार रखते हुए लक्ष्य 125 रुपये प्रति शेयर का तय किया है।

कोल इंडिया पर मैक्वायरीमैक्वायरी ने कोल इंडिया पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग बरकरार रखते हुए लक्ष्य 250 रुपये प्रति शेयर का तय किया है।

कोल इंडिया पर सीआईएमबीसीआईएमबी ने कोल इंडिया पर रिड्यूस रेटिंग बरकरार रखते हुए लक्ष्य 271 रुपये प्रति शेयर का तय किया है।

No comments:

Post a Comment