आज एक और बड़ा आईपीओ सब्सिक्रिप्शन के लिए खुल गया है। डीमार्ट चलाने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट
का आईपीओ आज से 10 मार्च तक खुला रहेगा। एवेन्यू सुपरमार्ट ने आईपीओ के
लिए 295-299 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। एवेन्यू सुपरमार्ट के आईपीओ
का लॉट साइज 50 शेयरों का है। एवेन्यू सुपरमार्ट की आईपीओ से 1866 करोड़
रुपये जुटाने की योजना है।
जाने-माने निवेशक राधाकिशन दमानी एवेन्यू सुपरमार्ट के प्रोमोटर है और ये कंपनी डीमार्ट नाम से सुपरमार्केट चेन चलाती है। डीमार्ट के 41 शहरों में कुल 112 रिटेल स्टोर्स हैं और सप्लाई चेन के लिए 21 डिस्ट्रिब्यूशन सेंटर हैं।
एवेन्यू सुपरमार्ट आईपीओ से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कर्ज और एनसीडी के भुगतान के लिए करेगी। साथ ही नए स्टोर्स खोलने पर भी रकम का इस्तेमाल किया जाएगा।
जाने-माने निवेशक राधाकिशन दमानी एवेन्यू सुपरमार्ट के प्रोमोटर है और ये कंपनी डीमार्ट नाम से सुपरमार्केट चेन चलाती है। डीमार्ट के 41 शहरों में कुल 112 रिटेल स्टोर्स हैं और सप्लाई चेन के लिए 21 डिस्ट्रिब्यूशन सेंटर हैं।
एवेन्यू सुपरमार्ट आईपीओ से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कर्ज और एनसीडी के भुगतान के लिए करेगी। साथ ही नए स्टोर्स खोलने पर भी रकम का इस्तेमाल किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment