Friday, 18 August 2017

निफ्टी 9850 के नीचे फिसला, सेंसेक्स 200 अंक गिरा

खराब ग्लोबल संकेतों के चलते घरेलू बाजारों की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है। निफ्टी 9850 के नीचे फिसल गया है, जबकि सेंसेक्स में 200 अंकों से ज्यादा की कमजोरी आई है। सेंसेक्स और निफ्टी में 0.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 1 फीसदी की कमजोरी आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी लुढ़का है।


बैंकिंग, ऑटो, आईटी, मेटल, फार्मा, कैपिटल गुड्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली हावी हुई है। निफ्टी के आईटी इंडेक्स में 1.25 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 0.5 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 1.1 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 0.8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 203 अंक यानी 0.6 फीसदी की गिरावट के साथ 31,592 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 67 अंक यानी 0.7 फीसदी गिरकर 9,837 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी 0.75 फीसदी तक कमजोर होकर 24,058 के स्तर पर आ गया है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में इंफोसिस, बैंक ऑफ बड़ौदा, जी एंटरटेनमेंट, एसबीआई, हिंडाल्को, टाटा मोटर्स डीवीआर, सन फार्मा और ल्यूपिन 5.2-0.9 फीसदी तक गिरे हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में भारती इंफ्राटेल, पावर ग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडियाबुल्स हाउसिंग, आईटीसी, एचयूएल, विप्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा और ओएनजीसी 1.8-0.3 फीसदी तक बढ़े हैं।

मिडकैप शेयरों में अपोलो हॉस्पिटल्स, ओरेकल फाइनेंशियल, गोदरेज इंडस्ट्रीज, बैंक ऑफ इंडिया और जिंदल स्टील 2.75-1.5 फीसदी तक लुढ़के हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में टाटा ग्लोबल, एचपीसीएल, पीएंडजी, सीजी कंज्यूमर और अजंता फार्मा 1.6-1 फीसदी तक उछले हैं।

स्मॉलकैप शेयरों में पार्श्वनाथ, पायोनियर डिस्टिलिरीज, मैक्नली भारत, आईएफबी इंडस्ट्रीज और गुजरात अंबुजा 5.1-4.3 फीसदी तक कमजोर हुए हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में मेघमणि ऑर्गेनिक्स, ओरिएंटल वीनियर, डिश टीवी, एमएसआर इंडिया और शिल्पी केबल 5.75-5 फीसदी तक मजबूत हुए हैं।

No comments:

Post a Comment