शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।
टाइटन / पीसी ज्वेलर / टीबीजेड
फाइनेंशियल कमिटी की सिफारिश के मुताबिक सोने की हर खरीदारी पर पैन जरूरी होगा।
इंफोसिस
नंदन नीलेकणि को इंफोसिस को नॉन-एग्जिक्यूटिव चेयरमैन नियुक्त किया गया है।
अदानी एंटरप्राइजेज
अदानी एंटरप्राइजेज को डायरेक्ट्रेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस यानि डीआरआई से क्लीन चिट मिली है। इंपोर्टेड सामान की वैल्यू कम दिखाने के आरोप पर क्लीन चिट मिली है। वहीं, कार्माइकल प्रोजेक्ट के लिए अदानी एंटरप्राइजेज के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई एक्टिविस्टों की याचिका खारिज हो गई है। अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के कार्माइकल कोल प्रोजेक्ट पर काम शुरू होगा।
डीएलएफ
डीएलएफ, सिंगापुर की जीआईसी को रेंटल कारोबार बेचेगी। डीएलएफ 11900 करोड़ रुपये में एक तिहाई हिस्सा बेचेगी।
एस्सार शिपिंग
एस्सार शिपिंग ने एस्सार शिपिंग एंड लॉजिस्टि्स को 91.70 रुपये प्रति शेयर के भाव से 12.3 करोड़ शेयर जारी किए हैं।
This comment has been removed by the author.
ReplyDeletefree trial
ReplyDeleteA fantastic blog with a lot of useful information. I would love to get updates from you.