Tuesday, 8 August 2017

खबरों वाले शेयर, आज इनमें रहेगी हलचल

शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।

यूनिप्लाई / ग्रीन प्लाई / सेंचुरी प्लाई

प्लाई वुड और प्लाई बोर्ड पर जीएसटी कम हो सकता है। प्लाई वुड और प्लाई बोर्ड पर जीएसटी 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी किया जा सकता है। 9 सितंबर को जीएसटी काउंसिल की बैठक में फैसला संभव है।

भारती एयरटेल

भारती एयरटेल, भारती इंफ्राटेल में 3.7 फीसदी हिस्सा 2600 करोड़ रुपये में बेचेगी। भारती एयरटेल, भारती इंफ्राटेल में हिस्सा 378-397.85 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचेगी।

डॉ लाल पैथ लैब्स

डॉ लाल पैथ लैब्स, डीएलपीएल ((बांग्लादेश) में 70 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी। अगले 6 महीने में सौदा पूरा होगा।

बजाज हिंदुस्तान / बलरामपुर चीनी

सरकार त्योहारों के लिए चीनी का इंपोर्ट शुरू कर सकती है। सरकार की 25 फीसदी इंपोर्ट ड्यूटी के साथ 3-5 लाख टन चीनी के इंपोर्ट की योजना है। 25 फीसदी इंपोर्ट ड्यूटी के मुद्दे पर कैबिनेट की बैठक में विचार संभव है।

जीपीटी इंफ्रा

दिग्गज निवेशक पोरिंजु वेलियाथ ने जीपीटी इंफ्रा में 4.4 फीसदी हिस्सा खरीदा है। 125.7 रुपये प्रति शेयर के भाव पर ब्लॉक डील हुई है।

No comments:

Post a Comment