Thursday, 31 August 2017

कमोडिटी बाजार में आज क्या हो रणनीति

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने में मुनाफावसूली का दबाव दिखा है और सोने की कीमतों में हल्की कमजोरी देखने को मिल रही है। दरअसल अमेरिका में जीडीपी ग्रोथ और प्राइवेट सेक्टर में नौकरियों के आंकड़े अनुमान से बेहतर रहे हैं। सोने के साथ कच्चे तेल में भी दबाव नजर आ रहा है। अमेरिका में भंडार घटने के बावजूद कच्चे तेल में दबाव नजर आया है। अमेरिका में लगातार नौंवे हफ्ते भंडार में कमी आई है। वहीं अगर बेस मेटल की बात करें तो कॉपर में 3 महीने की ऊंचाई पर मुनाफावसूली नजर आई। वहीं आयरन ओर की कीमतें दो हफ्ते के निचले स्तर पर फिसल गई हैं।




फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.4 फीसदी गिरकर 29450 रुपये पर कारोबार कर रहा है। चांदी 0.4 फीसदी की कमजोरी के साथ 39560 रुपये पर कारोबार कर रही है। वहीं, एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.25 फीसदी फिसलकर 2950 रुपये पर कारोबार कर रहा है। नैचुरल गैस सपाट होकर 189 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

बेस मेटल्स में अच्छी बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। फिलहाल एमसीएक्स पर कॉपर 0.5 फीसदी तक बढ़कर 434.8 रुपये पर कारोबार कर रहा है। निकेल 0.7 फीसदी मजबूत होकर 743.3 रुपये पर कारोबार कर रहा है। एल्युमीनियम 0.5 फीसदी उछलकर 133.5 रुपये पर कारोबार कर रहा है। लेड 0.3 फीसदी बढ़कर 151.3 रुपये पर कारोबार कर रहा है। जिंक 0.75 फीसदी की तेजी के साथ 198.8 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

वहीं, एग्री कमोडिटी में एनसीडीईएक्स पर जीरे का सितंबर वायदा 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 19760 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं, कैस्टर सीड का सितंबर वायदा सपाट होकर 4680 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

No comments:

Post a Comment