आज बाजार में एक और शेयर की लिस्टिंग हुई है। पीएसयू कंपनी कोचीन शिपयार्ड का शेयर आज 1.9 फीसदी के हल्के प्रीमियम के साथ 440.15 रुपये पर लिस्ट हुआ है। लिस्टिंग के लिए कोचीन शिपयार्ड का इश्यू प्राइस 432 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।
लिस्टिंग के बाद एनएसई पर कोचीन शिपयार्ड का शेयर भाग है और फिलहाल ये 15.5 फीसदी की बढञतद के साथ 510 रुपये के आसपास आ गया है। कोचीन शिपयार्ड का इश्यू 1 से 3 अगस्त के दौरान खुला था। इस आईपीओ का इश्यू साइज था 1470 करोड़ रुपये और प्राइस बैंड 424 से 432 रुपये। हालांकि रिटेल निवेशकों को 5 फीसदी का डिस्काउंट मिला था। ये आईपीओ 76 गुना से ज्यादा भरा था।
लिस्टिंग के बाद एनएसई पर कोचीन शिपयार्ड का शेयर भाग है और फिलहाल ये 15.5 फीसदी की बढञतद के साथ 510 रुपये के आसपास आ गया है। कोचीन शिपयार्ड का इश्यू 1 से 3 अगस्त के दौरान खुला था। इस आईपीओ का इश्यू साइज था 1470 करोड़ रुपये और प्राइस बैंड 424 से 432 रुपये। हालांकि रिटेल निवेशकों को 5 फीसदी का डिस्काउंट मिला था। ये आईपीओ 76 गुना से ज्यादा भरा था।
No comments:
Post a Comment