Wednesday, 10 April 2019

खबरों वाले शेयर, इनसे न चूके नजर

शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।

प्राज इंडस्ट्रीज

प्राज ने एटीएफ बनाने के लिए अमेरिका की जेवो से करार किया है। इस करार से जेवो भारत, दक्षिण पूर्व एशिया में विस्तार कर सकेगी।

stock market news trading


एलएंडटी फाइनेंस

एलएंडटी फाइनेंस के एनसीडी को शानदार रिस्पॉन्स मिला है। 10 दिन के बजाए 2 दिन में ही ये पूरा इश्यू भर गया है। 1000 करोड़ रुपये के इश्यू के लिए 3238 करोड़ रुपये की बोलियां मिली हैं।

जेट एयरवेज

पहले दिन जेट के लिए कोई बोली नहीं मिली है। बैंकों को आज बोलियां मिलने की उम्मीद है। जेट के पायलटों ने भी कंपनी को 14 अप्रैल तक बकाया सैलरी देने के लिए नोटिस दिया है। जेट के सीईओ ने कर्मचारियों को लिखी चिट्ठी में कहा है कि रेजॉल्यूशन प्लान पर लेनदारों से बातचीत जारी है। अंतरिम फंडिंग की व्यवस्था की जा रही है।

एमएंडएम फोर्ड की गाड़ियां बेचेगी

फोर्ड और एमएंडएम ज्वाइंट वेंचर बनाने के करीब पहुंच गए हैं। भारत में फोर्ड की गाड़ियां बेचने के लिए करार संभव है। फोर्ड की भारत में स्वतंत्र कारोबार बंद करने की तैयारी है।

ब्लू स्टार

2022-23 तक 10 लाख एसी बनाने का टार्गेट है। श्री सिटी प्लांट शुरू होने के बाद प्रोडक्शन बढ़ेगा।

To Get Free Trial 
Missed call @ 8817002233 
Call Us @ 9893024247
Mail Us = starindiamarketresearch@gmail.com
Visit = https://www.starindiaresearch.com/freetrial

No comments:

Post a Comment