Tuesday, 23 April 2019

खबरों वाले शेयर, इनसे न चूके नजर

शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।

एस्सेल प्रोपैक

ब्लैकस्टोन ने प्रोमोटर्स से एस्सेल प्रोपैक में 51 फीसदी हिस्सा 2200 करोड़ रुपये में खरीदा है। ब्लैकस्टोन 26 फीसदी अतिरिक्त हिस्से के लिए 139.19 रुपये प्रति शेयर के दर पर ओपन ऑफर लाएगी।



बायोकॉन

गुरुवार को बायोकॉन का बोर्ड डिविडेंड, बोनस शेयर पर विचार करेगा।

रिलायंस कैपिटल

एक्सिस ट्रस्टी सर्विसेज ने रिलायंस कैपिटल में 137.45 रुपये के भआव पर 51 लाख शेयर बेचे हैं।

नैटको/एलेंबिक फार्मा

दिल्ली हाईकोर्ट से एलेंबिक फार्मा और नैटको फार्मा को बड़ी राहत मिली है। बेयर कॉर्प की दो दवाओं के जेनेरिक्स एक्सपोर्ट करने की मंजूरी मिल गई है। नैटको फार्मा को किडनी की दवा एक्सपोर्ट की मंजूरी मिली है। वहीं, एलेंबिक फार्मा को ब्लड क्लॉटिंग की दवा एक्सपोर्ट की मंजूरी मिली है।

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक

वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर 42 फीसदी बढ़कर 118 करोड़ रुपये और ब्याज आय सालाना आधार पर 34.9 फीसदी बढ़कर 386.9 करोड़ रुपये रही है।

हिंदुस्तान कॉपर

हिंदुस्तान कॉपर की गुरुवार को होने वाली बोर्ड बैठक में क्यूआईपी के जरिए फंड जुटाने पर विचार होगा।

टेक्समैको

टेक्समैको का बोर्ड गुरुवार को फंड जुटाने पर विचार करेगा।

दीपक फर्टिलाइजर

कंपनी के बोर्ड ने FCCB के जरिए 3 करोड़ डॉलर जुटाने को मंजूरी दे दी है।

तेजस नेटवर्क

वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में तेजस नेटवर्क का मुनाफा सालाना आधार पर 4.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 34 करोड़ रुपये और आय सालाना आधार पर 102.1 करोड़ रुपये बढ़कर 273.1 करोड़ रुपये रही है।

गेल

गेल ने IL&FS के विंड पोर्टफोलियो के लिए सबसे ऊंची बोली लगाई है। कंपनी ने IL&FS के विंड एसेट के लिए करीब 4800 करोड़ रुपये का ऑफर दिया है।
 
 
मैक्लियोड रसेल

मैक्लियोड रसेल लक्ष्मी टी को 150 करोड़ रुपये में 3 टी एस्टेट्स के एसेट बेचेगी।

To Get Free Trial 
Missed call @ 8817002233 
Call Us @ 9893024247
Mail Us = starindiamarketresearch@gmail.com
Visit = https://www.starindiaresearch.com/freetrial

No comments:

Post a Comment