Thursday, 18 April 2019

Q4 में Wipro को 2494 करोड़ का प्रॉफिट, 38% रही ग्रोथ, 10500 करोड़ का बायबैक प्लान भी मंजूर

विप्रो (Wipro) ने  मार्च, 2019 में समाप्त तिमाही के दौरान 38.4 फीसदी की ग्रोथ के साथ 2,493.9 करोड़ रुपए का प्रॉफिट दर्ज किया, जबकि बीते साल समान तिमाही के दौरान यह आंकड़ा 1800.8 करोड़ रुपए रहा था। इस अवधि में कंपनी का रेवेन्यू लगभग 8.9 फीसदी बढ़कर 15,006.3 करोड़ रुपए के स्तर पर पहुंच गया, जबकि जनवरी-मार्च, 2018 तिमाही में रेवेन्यू 13,768.6 करोड़ रुपए रहा था। कंपनी के बोर्ड ने 10,500 करोड़ रुपए के बायबैक प्लान (buyback plan) को भी मंजूरी दी।


To Get Free Trial 
Missed call @ 8817002233 
Call Us @ 9893024247
Mail Us = starindiamarketresearch@gmail.com
Visit = https://www.starindiaresearch.com/freetrial

1 comment: