Friday, 3 May 2019

आंकड़ों के मुताबिक मई में जोश में रहता है मार्केट, क्या मिलेगा निवेश का मौका?

चुनाव से पहले राजनीतिक अनिश्चितताओं को लेकर निवेशकों में एक डर का माहौल है। रुपया कमजोर होने और क्रूड की कीमतें बढ़ने से भी निवेशक आशंकित हैं। अगर हम ऐतिहासिक आंकड़ों को देखें तो मई का महीना मार्केट के लिए आमतौर पर अच्छा रहता है।

stock market trading tips


आंकड़ों के मुताबिक, 2008 से अब तक 7 बार ऐसा हुआ है जब मई में बाजार में तेजी रही है। मई 2009 में BSE सेंसेक्स में 20 फीसदी की तेजी आई थी। इसके बाद 2014 में सेंसेक्स में 8 फीसदी की रैली आई। 2016 और 2017 मई के दौरान सेंसेक्स में 4 फीसदी से ज्यादा की देखी गई थी।

दूसरी तरफ देखें तो 2008 से अब तक मई में 4 बार सेंसेक्स में गिरावट रही। BSE सेंसेक्स मई 2008  और मई 2012 में 6 फीसदी से ज्यादा गिरा था।    

To Get Free Trial 
Missed call @ 8817002233 
Call Us @ 9893024247
Mail Us = starindiamarketresearch@gmail.com
Visit = https://www.starindiaresearch.com/freetrial


No comments:

Post a Comment