Monday, 27 May 2019

खबरों वाले शेयर, इनमें आज जरूर रहेगी हलचल

शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।

विदेश जाने से रोके गए नरेश गोयल

जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल को शनिवार को विदेश जाने से रोक दिया गया। गृह मंत्रालय ने उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर रखा था। नरेश गोयल और उनकी पत्नी अनीता गोयल एमिरेट्स की ईके 507 उड़ान से दुबई जा रहे थे। लुकआउट नोटिस की वजह से उन्हें उड़ान भरने से ठीक पहले मुंबई एयरपोर्ट पर रोक दिया गया। इससे पहले दिन में जब गोयल इमिग्रेशन क्लियर कराने के लिए एयरपोर्ट के काउंटर पर पहुंचे तो कोई आपत्ति नहीं जताई गई। आपको बता दें कि जेट एयरवेज पैसों की कमी की वजह से बंद हो चुकी है।



मनपसंद बेवरेजेज

GST चोरी के मामले में मनपसंद बेवरेजेज के MD समेत तीन लोगों पर बड़ी कार्रवाई हुई है। वडोदरा पुलिस ने कंपनी के MD अभिषेक सिंह, उनके भाई हर्षवर्धन सिंह और CFO परेश ठक्कर को गिरफ्तार किया है। मनपसंद बेवरेजेज पर 40 करोड़ की GST चोरी का आरोप लगा है। कंपनी पर 30 फर्जी कंपनियां बनाकर 300 करोड़ के नकली बिलिंग के जरिए टैक्स चोरी का आरोप है।

बाटा

वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में बाटा का मुनाफा 69.3 फीसदी बढ़कर 88.2 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में बाटा को 52.1 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में बाटा की आय 7.4 फीसदी बढ़कर 679.3 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में बाटा की आय 632.3 करोड़ रुपये रही थी।

सालाना आधार पर चौथी तिमाही में बाटा का एबिटडा 82.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 93.8 करोड़ रुपये रहा है। वहीं, एबिटडा मार्जिन 13 फीसदी से बढ़कर 13.8 फीसदी रहा है।

आईजीएल

वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में आईजीएल का मुनाफा 14 फीसदी बढ़कर 225.5 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2019 की तीसरी तिमाही में आईजीएल को 198 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में आईजीएल की आय 2.2 फीसदी बढ़कर 1,543.5 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2019 की तीसरी तिमाही में आईजीएल की आय 1,510.3 करोड़ रुपये रही थी।

तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में आईजीएल का एबिटडा 319.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 332 करोड़ रुपये रहा है। वहीं, एबिटडा मार्जिन 21.2 फीसदी से बढ़कर  21.5 फीसदी रहा है।

पेज इंडस्ट्रीज

वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में पेज इंडस्ट्रीज का मुनाफा 20.4 फीसदी घटकर 75 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में पेज इंडस्ट्रीज को 94.2 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में पेज इंडस्ट्रीज की आय 0.1 फीसदी घटकर 607.8 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में पेज इंडस्ट्रीज की आय 608.4 करोड़ रुपये रही थी।

सालाना आधार पर चौथी तिमाही में पेज इंडस्ट्रीज का एबिटडा 146.7 करोड़ रुपये से घटकर 119.6 करोड़ रुपये रहा है। वहीं, एबिटडा मार्जिन 24.1 फीसदी से घटकर 19.7 फीसदी रहा है।

ग्रासिम

वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में ग्रासिम का मुनाफा स्टैंडएलोन आधार पर 20.9 फीसदी बढ़कर 451.2 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में ग्रासिम को स्टैंडएलोन आधार पर 373.1 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में ग्रासिम की आय स्टैंडएलोन आधार पर 16.1 फीसदी बढ़कर 5,352.3 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में ग्रासिम की आय 4,611.7 करोड़ रुपये रही थी। कंपनी ने 7 रुपये प्रति शेयर डिविडेंट का भी एलान किया है।

To Get Free Trial 
Missed call @ 8817002233 
Call Us @ 9893024247
Mail Us = starindiamarketresearch@gmail.com
Visit = https://www.starindiaresearch.com/freetrial

No comments:

Post a Comment