Thursday, 16 May 2019

कैसे बचाएं टैक्स और कमाएं डबल इनकम

बात जब इनकम की आती है तो सभी अपनी इनकम बढ़ाना चाहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जितना इनकम बढ़ेगी उतना ही टैक्स भी देना होगा। ऐसे में आखिर क्या करें कि इनकम भी अच्छी खासी रहे और टैक्स भी बचता रहे। लिहाजा इनकम टैक्स एक्ट में कई नियमों का प्रावधान है और कई योजनाएं हैं जहां आप बेहतर तरीके से इनकम में छूट साथ ही टैक्स बचा सकते हैं। वैसे तो इनकम टैक्स कानून 1961 के तहत अगर किसी व्यक्ति की सालाना कमाई 2.5 लाख रुपये से अधिक है तो उसे इस अतिरिक्त आय पर टैक्स चुकाना पड़ेगा। लेकिन अगर आप इनकम टैक्स कानून के तहत तय माध्यमों या योजनाओं में इनवेस्टमेंट करते हैं तो आपको  काफी सहूलियत मिलेगी। इनकम टैक्स एक्ट में कई ऐसे सेक्शन हैं जिसके तहत इनवेस्टमेंट में कटौती के साथ-साथ कर मुक्त इनकम तक का प्रावधान है। इनकम टैक्स के सेक्शन 80C, सेक्शन 80E, सेक्शन 80D, , सेक्शन 80DD, सेक्शन 80B जैसे कई सेक्शन है जिसकी मदद से टैक्स बचा सकते हैं। 


To Get Free Trial 
Missed call @ 8817002233 
Call Us @ 9893024247
Mail Us = starindiamarketresearch@gmail.com
Visit = https://www.starindiaresearch.com/freetrial

No comments:

Post a Comment