Wednesday, 8 May 2019

खबरों वाले शेयर, इन पर बनी रहे नजर

शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।

वेदांता

वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में वेदांता का मुनाफा 43.3 फीसदी घटकर 3,218 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में वेदांता का मुनाफा 5,675 करोड़ रुपये रहा था।

stock market trading tips


वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में वेदांता की आय 15.1 फीसदी घटकर 23,468 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में वेदांता की आय 27,630 करोड़ रुपये रहा थी।

सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में वेदांता की एबिटडा 7,694 करोड़ रुपये से घटकर 6,135 करोड़ रुपये रही है। साल दर साल आधार पर वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में वेदांता की एबिटडा मार्जिन 27.8 फीसदी से घटकर 26.1 फीसदी रही है।

सीएट

वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में सीएट का मुनाफा 16 फीसदी गिरकर 64.3 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में सीएट का मुनाफा 76.8 करोड़ रुपये रहा था।

वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में सीएट की आय 4.4 फीसदी बढ़कर 1761 करोड़ रुपये हो गई है। वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में सीएट की आय 1686 करोड़ रुपये रहा थी।

बीएसई

वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में बीएसई का मुनाफा 16.4 फीसदी घटकर 51.9 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में बीएसई का मुनाफा 62.1 करोड़ रुपये रहा था।

वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में बीएसई की आय 20 फीसदी घटकर 115.7 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में बीएसई की आय 144.7 करोड़ रुपये रहा थी।

कंपनी ने चौथी तिमाही में 25 रुपये प्रति शेयर अंतिम डिविडेंड का एलान किया है। एक्सचेंज के बोर्ड ने 680 रुपये प्रति शेयर की दर से बायबैक करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है।

महिंद्रा लॉजिस्टिक्स

वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में महिंद्रा लॉजिस्टिक्स का मुनाफा 14.5 फीसदी बढ़कर 24 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में महिंद्रा लॉजिस्टिक्स का मुनाफा 20.8 करोड़ रुपये रहा था।

वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में महिंद्रा लॉजिस्टिक्स की आय 13.7 फीसदी बढ़कर 1,014.7 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में महिंद्रा लॉजिस्टिक्स की आय 892 करोड़ रुपये रहा थी।

सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में महिंद्रा लॉजिस्टिक्स की एबिटडा 37.6  करोड़ रुपये से बढ़कर 40.87 करोड़ रुपये रही है। साल दर साल आधार पर वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में महिंद्रा लॉजिस्टिक्स की एबिटडा मार्जिन 20.8 फीसदी से बढ़कर  24 फीसदी रही है।

आरसीएफ

वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में आरसीएफ का मुनाफा 64 फीसदी बढ़कर 48 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में आरसीएफ का मुनाफा 29.5 करोड़ रुपये रहा था।

वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में आरसीएफ की आय 15.6 फीसदी बढ़कर 2,266 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में आरसीएफ की आय 1,961 करोड़ रुपये रहा थी।

एलेंबिक फार्मा

एलेंबिक फार्मा ने चीन की दो कंपनियों के साथ ज्वाइंट वेंचर बनाया है। चीन में दवाइयां बेचने के लिए ये करार किया गया। इस करार के तहत चीन में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट भी लगेगा। ज्वाइंट वेंचर में एलेंबिक की हिस्सेदारी 44 फीसदी होगी।

डीएचएफएल

डीएचएफएल के आधार हाउसिंग बेचने के सौदे को NHB से मंजूरी मिल गई है।

इंगरसनसोल रैंड

इंगरसनसोल रैंड ने ओपन ऑफर का एलान किया है। इंगरसनसोल रैंड ने 592 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 82 लाख शेयरों का ओपन ऑफर रखा है।

To Get Free Trial 
Missed call @ 8817002233 
Call Us @ 9893024247
Mail Us = starindiamarketresearch@gmail.com
Visit = https://www.starindiaresearch.com/freetrial

No comments:

Post a Comment