Wednesday 22 March 2017

कमोडिटी बाजारः क्रूड में गिरावट, क्या करें

कच्चे तेल में गिरावट बढ़ गई है और ग्लोबल मार्केट में ब्रेंट का दाम 51 डॉलर के नीचे आ गया है। नायमैक्स पर भी क्रूड में बिकवाली हावी है। दरअसल कल एपीआई की इन्वेंट्री रिपोर्ट आई थी, जिसके मुताबिक अमेरिका में क्रूड का भंडार बढ़कर 53.36 करोड़ बैरल पर पहुंच गया है। पिछले साल जुलाई के बाद से अमेरिका में क्रूड का उत्पादन करीब 8 फीसदी बढ़ गया है। फिलहाल एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.5 फीसदी फिसलकर 3150 रुपये पर कारोबार कर रहा है। नैचुरल गैस 0.4 फीसदी बढ़कर 201.6 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

कल की भारी तेजी के बाद आज सोने में दबाव दिख रहा है। हालांकि सिर्फ एक हफ्ते में सोने का दाम करीब 800 रुपये बढ़ गया है। फिलहाल एमसीएक्स पर सोना सपाट होकर 28,860 रुपये पर कारोबार कर रहा है। चांदी 0.1 फीसदी गिरकर 41,250 रुपये पर कारोबार कर रही है।

साथ ही बेस मेटल में बिकवाली हावी है और कॉपर समेत सभी मेटल दबाव में कारोबार कर रहे हैं। निकेल में सबसे ज्यादा गिरावट आई है। फिलहाल एमसीएक्स पर कॉपर 0.5 फीसदी लुढ़ककर 377.5 रुपये पर आ गया है, जबकि एल्युमीनियम में 0.15 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। निकेल 1.5 फीसदी टूटकर 654 रुपये पर आ गया है। लेड 0.4 फीसदी गिरा है, तो जिंक में 0.15 फीसदी की कमजोरी आई है।

एग्री कमोडिटी में चीनी का दाम करीब 1.5 फीसदी गिर गया है और ये इस साल के निचले स्तर पर आ गया है। वहीं कपास खली में लगातार दूसरे दिन गिरावट आई है। साथ में ग्वार पर भी बिकवाली का दबाव बना हुआ है।

No comments:

Post a Comment