Thursday 20 July 2017

कमोडिटी बाजार में आज क्या हो रणनीति

यूरोपीय सेंट्रल बैंक की बैठक से पहले सोने की तेजी पर ब्रेक लग गया है और ग्लोबल मार्केट में ये गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। डॉलर में रिकवरी से भी सोना थोड़ा कमजोर हुआ है। वहीं एसपीडीआर गोल्ड की होल्डिंग गिरकर 816 टन के स्तर पर आ गई है। पिछले एक हफ्ते में इसमें लगातार गिरावट आई है। वहीं चांदी में भी ऊपरी स्तर से दबाव है।

इस बीच कच्चे तेल में कल की 2 फीसदी की जोरदार तेजी के बाद आज दबाव दिख रहा है। हालांकि दबाव के बावजूद ग्लोबल मार्केट में ब्रेंट का दाम 49 डॉलर के ऊपर है। नायमैक्स पर डब्ल्यूटीआई क्रूड में 47 डॉलर के ऊपर कारोबार हो रहा है। दरअसल कल ईआईए की इन्वेंट्री रिपोर्ट आई थी और इसका भंडार करीब 47 लाख बैरल गिर गया है। हालांकि ओपेक और अमेरिका से क्रूड का उत्पादन लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में ऊपरी स्तर से दबाव भी दिखा है।


इधर, भारतीय मौसम विभाग ने अगले 5 दिन तक महाराष्ट्र और गुजरात में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं, आज डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी है। 1 डॉलर की कीमत 64.40 रुपये के नीचे है।

फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ 28190 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। चांदी 0.5 फीसदी तक गिरकर 37600 रुपये के आसपास कारोबार कर रही है। वहीं, एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 3060 रुपये पर कारोबार कर रहा है। नैचुरल गैस 0.3 फीसदी की तेजी के साथ 198 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है।

बेस मेटल्स में अच्छी बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। एमसीएक्स पर कॉपर 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ 387.65 रुपये पर कारोबार कर रहा है। निकेल 0.5 फीसदी बढ़कर 622 रुपये पर कारोबार कर रहा है। एल्युमीनियम 0.4 फीसदी की उछाल के साथ 122.85 रुपये पर कारोबार कर रहा है। लेड 0.8 फीसदी की अच्छी बढ़त के साथ 142.15 रुपये पर कारोबार कर रहा है। जिंक 0.4 फीसदी की तेजी के साथ 176.35 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

एग्री कमोडिटी में एनसीडीईएक्स पर धनिया का अगस्त वायदा 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 4980 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं, सरसों का अगस्त वायदा सपाट होकर 3675 रुपये के आसपास नजर आ रहा है।

No comments:

Post a Comment