Wednesday 12 July 2017

कमोडिटी बाजार में आज कहां लगाएं दांव

सोने में इस साल के निचले स्तर से हल्की रिकवरी आई है। ग्लोबल मार्केट में सोने का दाम 1220 डॉलर के स्तर पर चला गया है। कल सोना 1210 डॉलर के नीचे गिर गया था। चांदी में भी करीब 1 फीसदी ऊपर कारोबार हो रहा है। चांदी का दाम 16 डॉलर के पास आ गया है। दरअसल डॉलर में गिरावट आई है और इसीलिए ग्लोबल मार्केट में सोने और चांदी की कीमतों को सपोर्ट मिला है। आज अमेरिका में फेडरल रिजर्व की चेयरमैन जेनेट येलेन का भाषण होने वाला है, जिस पर पुरी दुनिया की नजर है।

इस बीच कच्चे तेल में भी शानदार रिकवरी आई है। ब्रेंट क्रूड का दाम करीब 1.5 फीसदी उछलकर 48 डॉलर के पार चला गया है जबकि डब्ल्यूटीआई क्रूड में 45 डॉलर के ऊपर कारोबार हो रहा है। दरअसल अमेरिका में क्रूड का भंडार करीब 81 लाख बैरल गिर गया है। वहीं अमेरिका में क्रूड का उत्पादन भी पहले के अनुमान से कम रहने की संभावना है, ऐसे में कीमतों को सपोर्ट मिला है। डॉलर में गिरावट से लंदन मेटल एक्सचेंज पर कॉपर को भी बढ़ने में मदद मिली है और ये करीब 0.25 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है। डॉलर में दबाव से रुपया मजबूत हो गया है।

फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 27920 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। चांदी 0.75 फीसदी तक उछलकर 37000 रुपये के ऊपर कारोबार कर रही है। वहीं, एमसीएक्स पर कच्चा तेल 1.5 फीसदी की मजबूती के साथ 2960 रुपये पर कारोबार कर रहा है। हालांकि नैचुरल गैस 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 195.9 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

बेस मेटल्स में बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। एमसीएक्स पर कॉपर 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 384.4 रुपये पर कारोबार कर रहा है। निकेल 0.5 फीसदी बढ़कर 596.2 रुपये पर कारोबार कर रहा है। एल्युमीनियम 0.4 फीसदी की तेजी के साथ 122.6 रुपये पर कारोबार कर रहा है। लेड 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ 149 रुपये पर कारोबार कर रहा है। जिंक 0.3 फीसदी बढ़कर 183 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

एग्री कमोडिटी में एनसीडीईएक्स पर कपास खली का अगस्त वायदा 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 1640 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनसीडीईएक्स पर कैस्टर सीड का अगस्त वायदा 0.75 फीसदी बढ़कर 4465 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

No comments:

Post a Comment