Wednesday 5 July 2017

सेंसेक्स-निफ्टी सुस्त, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी

शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजारों में सुस्ती के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी की चाल सपाट नजर आ रही है। निफ्टी 9615 के आसपास है, जबकि सेंसेक्स 31225 के करीब है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में थोड़ी खरीदारी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में भी 0.25 फीसदी की तेजी आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी तक उछला है।

बैंकिंग, ऑटो, फार्मा, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में खरीदारी दिख रही है। बैंक निफ्टी 0.2 फीसदी बढ़कर 23,261 के स्तर पर नजर आ रहा है। हालांकि आईटी और कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में बिकवाली आई है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 12 अंकों की बढ़त के साथ 31,222 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 3 अंक बढ़कर 9,616 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में सन फार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा पावर, एशियन पेंट्स और टाटा मोटर्स डीवीआर 1.4-0.75 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में इंफोसिस, भारती एयरटेल, एचडीएफसी, गेल, एचयूएल और आईटीसी 1.2-0.3 फीसदी तक गिरे हैं।

मिडकैप शेयरों में वीडियोकॉन, जयप्रकाश एसोसिएट्स, टोरेंट फार्मा और यूनाइटेड ब्रुअरीज 4.8-1.8 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। स्मॉलकैप शेयरों में एनआरबी बियरिंग्स, टेक्समैको रेल, टेक्समैको इंफ्रा, रिको ऑटो और वेंकीज 16.5-7.5 फीसदी तक मजबूत हुए हैं।

No comments:

Post a Comment