Wednesday 31 July 2019

खबरों वाले शेयर, इनमें आज जरूर रहेगी हलचल

शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।



Axis Bank

वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में Axis Bank का मुनाफा करीब 95 फीसदी बढ़कर 1,370 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में Axis Bank को 701 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में Axis Bank की ब्याज आय 13 फीसदी बढ़कर 5,843.6 करोड़ रुपये हो गई है। वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में Axis Bank की ब्याज आय 5,167 करोड़ रुपये रही थी।

तिमाही आधार पर पहली तिमाही में Axis Bank का ग्रॉस एनपीए 5.26 फीसदी से घटकर 5.25 फीसदी और नेट एनपीए 2.06 फीसदी से घटकर 2.04 फीसदी रहा है।
 
रुपये में देखें तो तिमाही दर तिमाही आधार पर पहली तिमाही में Axis Bank का ग्रॉस एनपीए 29,789 करोड़ रुपये से घटकर 29,405 करोड़ रुपये और नेट एनपीए 11,276 करोड़ रुपये से घटकर 11,037 करोड़ रुपये रहा है।

तिमाही आधार पर पहली तिमाही में Axis Bank की प्रॉविजनिंग 2,711.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,814.6 करोड़ रुपये रही है जबकि वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में बैंक नें 3,338 करोड़ रुपये की प्रॉविजनिंग की थी। तिमाही आधार पर पहली तिमाही में Axis Bank की NIM 3.44 फीसदी से घटकर 3.40 फसदी रही है। वहीं लोम ग्रोथ की दर 13 फीसदी रही है।


Tech Mahindra

वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में Tech Mahindra का मुनाफा 15.3 फीसदी घटकर 959 करोड़ रुपये रहा है जबकि पिछली तिमाही में कंपनी की 1,132.5 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में Tech Mahindra की आय 2.7 फीसदी घटकर 8,653 करोड़ रुपये रही है जबकि पिछली तिमाही में कंपनी की आय 8,892.3 करोड़ रुपये रही थी।

वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में Tech Mahindra की डॉलर आय 1.6 फीसदी घटकर 1,24.71 करोड़ डॉलर रही है जबकि पिछली तिमाही में कंपनी की डॉलर आय 1,26.75 करोड़ डॉलर रही थी।

तिमाही आधार पर पहली तिमाही में Tech Mahindra का एबिट 1,368.3 करोड़ रुपये से घटकर 992.8 करोड़ रुपये और एबिट मार्जिन 15.4 फीसदी से घटकर 11.5 फीसदी रही है। कंपनी की एट्रिशन रेट पिछली तिमाही के 21 फीसदी पर बरकरार रही है।

Hero Moto Q1

वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में Hero Moto का मुनाफा 38.3 फीसदी बढ़कर 1,256.7 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में Hero Moto को 909.2 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। 

वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में Hero Moto की आय 8.8 फीसदी घटकर 8,030.3 करोड़ रुपये हो गई है। वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में Hero Moto की आय 8,809.8 करोड़ रुपये रही थी।

सालाना आधार पर पर पहली तिमाही में Hero Moto का एबिटडा 1,377.2 करोड़ रुपये से घटकर 1,158 करोड़ रुपये और एबिटडा मार्जिन 15.6 फीसदी से घटकर 14.4 फीसदी रहा है।

ALKEM

US FDA ने बद्दी यूनिट की जांच पूरी की, मई में US FDA ने 4 आपत्ति जारी की थी।

RBL BANK

RBL Bank ने कहा है कि Coffee Day Group कंपनियों में उसका एक्सपोजर है। सभी लोन स्टैंडर्ड हैं और परफॉर्म कर रहे हैं।

COFFEE DAY ENT

कंपनी की बोर्ड बैठक आज है।

JET AIR

क्रेडिटर्स कमिटी की 1 अगस्त को बैठक है।

MARUTI

ERTIGA (PETROL) BS-VI वैरियंट में आई। BS-VI की वजह से ERTIGA (PETROL) के दाम बढ़ाए। दिल्ली में ERTIGA (PETROL) के दाम 7,54,689 से शुरू।

JSW STEEL

कंपनी को 3 आयरन ओर माइंस के लिए Preferred bidder चुना गया। इन 3 माइन की अनुमानित क्षमता 92.96 MMT है।

JAYSHREE TEA

IRCA ने कंपनी के लोन की रेटिंग घटाई है। रेटिंग BBB+/ A2 से घटाकर BBB/A3+ की गई है।

COX & KINGS

29 जुलाई को CP पर`10 करोड़ रुपये का पेमेंट डिफॉल्ट किया।

VADILALA IND

FITCH ने कंपनी की लॉन्ग टर्म रेटिंग IND A- से घटाकर IND BBB+ कर दिया है।

To Get Free Trial
Missed call @ 8817002233 
Call Us @ 9893024247
Mail Us = starindiamarketresearch@gmail.com
Visit = https://www.starindiaresearch.com/freetrial

No comments:

Post a Comment