Monday 8 July 2019

ये हैं आज के चर्चित शेयर, इन पर बनी रहे नजर

शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।

PNB

PNB ने RBI को 3805 करोड़ रुपये के फ्रॉड की जानकारी दी है। Bhushan Power & Steel ने बैंक के साथ फ्रॉड किया है। इस बात का खुलासा फॉरेंसिक ऑडिट और CBI जांच से हुआ है। ये फ्रॉड चंडीगढ़, दुबई और हॉन्ग कॉन्ग ब्रांच में हुआ है। बैंक ने ₹1,932.47 Cr की प्रोविजनिंग पहले से की है।



YES BANK

बैंक ने Vadraj Cement के 40 करोड़ रुपये के शेयर जब्त किए है। लोन डिफॉल्ट के बाद शेयर जब्त किए गए है।

MARUTI

Maruti Suzuki ने जून में 15.6% प्रोडक्शन घटाया है। लगातार पांचवे महीने प्रोडक्शन में कमी आई है। प्रोडक्शन 1,32,616 यूनिट से घटकर 1,11,917 यूनिट किया गया है।

TVS ELECTRONICS
 
बजट में चुनिंदा ई-पेमेंट पर बैंक चार्ज खत्म किया गया। 50 करोड़ रुपये के सालाना टर्नओवर पर बैंक चार्ज नहीं लगेगा। Mastercard और Visa के कारोबार पर असर संभव है।

ONGC / OIL / VEDANTA

बजट में ऑयल प्रोडक्शन पर 1/टन ड्यूटी लगी। Exploration Rigs के लिए भी अतिरिक्त ड्यूटी लगेगी।

DHFL / IBULL HF / EQUITAS / UJJIVAN

आरबीआई NBFCs के एसेट खरीद के लिए PSU बैंकों को मदद करेगा। G-Sec होल्डिंग के एवज में अतिरिक्त रकम देगा। RBI बैंकों को 1.34 लाख करोड़ की अतिरिक्त नकदी देगा। PSU बैंकों को 6 महीने के लिए क्रेडिट गारंटी मिलेगी। PSU बैंकों को पहले साल क्रेडिट गारंटी मिलेगी।

UCO BANKIOBALLAHABAD BANKSBI

PSU बैंकों को 70,000 करोड़ रुपये पूंजी मिलेगी।

To Get Free Trial 
Missed call @ 8817002233 
Call Us @ 9893024247
Mail Us = starindiamarketresearch@gmail.com
Visit = https://www.starindiaresearch.com/freetrial

No comments:

Post a Comment