Monday 29 July 2019

खबरों के दम पर आज फोकस में रहेंगे ये शेयर, बनी रहे नजर

शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।



MARUTI GREAVES COTTON  
CNBC-आवाज़ की खबर पर फिर से मुहर लग गई है। देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने इसपर GST घटाने का फैसला लिया है। GST काउंसिल की बैठक में इसे 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया है। यही नहीं चार्जर पर GST दर 18 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी किया गया है। GST दर में कटौती 1 अगस्त से लागू हो जाएगी।

इसके अलावा स्थानीय निकाय अगर 12 सीट से ज्यादा क्षमता वाली इलेक्ट्रिक गाड़ियां किराए पर लेंगे तो उन्हें GST नहीं लगेगी। इसके अलावा 50 लाख तक टर्नओवर वाले कारोबारियों को कम्पोजिशन स्कीम चुनने के लिए अब 30 सितंबर तक का वक्त मिल गया है। कम्पोजीशन स्कीम में जून तिमाही का रिटर्न भरने के लिए अंतिम तारीख 31 जुलाई से बढ़ाकर 31 अगस्त कर दी गई है।


LIBERTY SHOES MIRZA INTL LT FOODS JAYSHREE TEA / HARISSON MALAYAM

एग्रो प्रोडक्ट, लैदर, इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे आइटम के एक्सपोर्टर्स को टैक्स में बड़ी रियायत मिल सकती है। CNBC-आवाज़ को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक सरकार रोजगार बढ़ाने के लिए इन एक्सपोर्टर्स को राज्य स्तर पर लगने वाले टैक्स भी वापस करने की तैयारी में है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चावल, चाय समेत दूसरे एग्रो एक्सपोर्ट पर छूट मिल सकती है। इसके साथ ही लेदर, इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट एक्सपोर्टर्स पर भी राहत की तैयारी है। इन पर राज्य स्तर पर लगने वाला टैक्स भी वापस होगा। सरकार टैक्स रकम का एक हिस्सा वापस कर सकती है।

सूत्रों के मुताबिक मंडी टैक्स, डीजल पर VAT वापस करने की भी तैयारी है। सरकार इलेक्ट्रिक चार्जर पर ड्यूटी वापस कर सकती है। इसके अलावा एक्सपोर्ट दस्तावेज पर स्टांप ड्यूटी, गैर रजिस्टर्ड डीलर से खरीद पर SGST, CGST की वापसी भी संभव है। सूत्रों के मुताबिक एक्सपोर्ट कीमत के अनुपात में टैक्स वापस हो सकती है। रीबेट ऑन स्टेट लेवी (RoSL) की तर्ज पर स्कीम लाया जा सकता है। उद्योग मंत्रालय ने इस पर कैबिनेट प्रस्ताव तैयार किया है जिसको जल्द ही कैबिनेट से मंजूरी मिलने की उम्मीद है।

गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन हुआ महंगा

सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए पेट्रोल-डीजल गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन करना महंगा कर दिया है। 15 साल से ज्यादा पुरानी गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन रिन्यू कराने के लिए भी अब और ज्यादा फीस देनी होगी। अब पुरानी गाड़ियों के लिए हर 6 महीने में फिटनेस सर्टिफिकेट लेना होगा। पहले साल में एक बार फिटनेस सर्टिफिकेट लगता था। वहीं, इलेक्ट्रिक वाहनों का रजिस्ट्रेशन और रिन्यू पूरी तरह फ्री होगा।

अब 2-व्हीलर (नया) का रजिस्ट्रेशन फीस होगा 1000 रुपये और 2-व्हीलर (पुराना) का रजिस्ट्रेशन फीस होगा 2000 रुपये। इंपोर्डेट वाहन की बात करें तो इंपोर्डेट 2-व्हीलर (नया) पर 5000 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस देना होगा। वहीं पुराने इंपोर्डेट 2-व्हीलर पर 10000 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस देना होगा। कारों की बात करें तो नई कारों पर 5000 रुपये और पुरानी कारों पर 15000 रजिस्ट्रेशन फीस लागू होगा। वहीं नई इंपोर्डेट कारों पर 20000 रुपये और पुरानी इंपोर्डेट कारों पर 40000 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस लागू होगा।

मुनाफे में आया ICICI Bankएनपीए भी घटा

वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में ICICI Bank को 1,908 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। जबकि वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में ICICI Bank को 119.5 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में ICICI Bank की ब्याज आय 26.8 फीसदी बढ़कर 7,737.4 करोड़ रुपये रही है। जबकि वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में ICICI Bank की ब्याज आय 6,102 करोड़ रुपये रही थी। सालाना आधार पर बैंक की अन्य आय 3,851.8 करोड़ रुपये से घटकर 3,425.4 करोड़ रुपये रही है। 

तिमाही आधार पर 30 जून 2020 को समाप्त हुई तिमाही में ICICI Bank का ग्रॉस एनपीए 6.7 फीसदी से घटकर 6.5 फीसदी और नेट एनपीए 2.06 फीसदी से घटकर 1.77 फीसदी रहा है।

रुपये में देखें तो तिमाही आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में ICICI Bank का ग्रॉस एनपीए 46,291.6 करोड़ रुपये से घटकर 45,763 करोड़ रुपये और नेट एनपीए 13,577.4 करोड़ रुपये से घटकर 11,956.5 करोड़ रुपये रहा है।

तिमाही आधार पर जून तिमाही में ICICI Bank की प्रॉविजनिंग 5,451.4 करोड़ रुपये से घटकर 3,495.7 करोड़ रुपये रही है। जबकि वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में ICICI Bank ने 5,971.3 करोड़ रुपये की प्रॉविजनिंग की थी।

पहली तिमाही में वेदांता का मुनाफा 11.9% घटा


वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में वेदांता का मुनाफा 11.9 फीसदी घटकर 1,351 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में वेदांता का मुनाफा 1,533 करोड़ रुपये रहा था।

वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में वेदांता की आय 3.7 फीसदी घटकर 21,374 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में वेदांता कती आय `22,206 करोड़ रुपये रही थी।

सालाना आधार पर पहली तिमाही में वेदांता का एबिटडा 6,190 करोड़ रुपये से घटकर 5,198 करोड़ रुपये और एबिटडा मार्जिन 27.9 फीसदी से घटकर 24.3 फीसदी रहा है।

Havells India का मुनाफा 16% घटा, मार्जिन पर भी दबाव

वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में Havells India का मुनाफा 16 फीसदी घटकर 177.1 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में Havells India को 211.2 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में Havells India की आय 4.5 फीसदी बढ़कर 2,717 करोड़ रुपये रही है। जबकि वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में Havells India की आय 2,600.7 करोड़ रुपये रही थी।

सालाना आधार पर पहली तिमाही में Havells India का एबिटडा 311.3 करोड़ रुपये से घटकर 279.2 करोड़ रुपये और एबिटडा मार्जिन 12 फीसदी से घटकर 10.3 फीसदी रहा है।

पहली तिमाही में Escorts का मुनाफा 27.6% घटा

वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में Escorts का मुनाफा 27.6 फीसदी घटकर 87.6 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में Escorts को 121 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में Escorts की आय 5.8 फीसदी घटकर 1,440.5 करोड़ रुपये रही है। जबकि वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में Escorts की आय 1,529 करोड़ रुपये रही थी।

सालाना आधार पर पहली तिमाही में Escorts का एबिटडा 186.6 करोड़ रुपये से घटकर 142.4 करोड़ रुपये और एबिटडा मार्जिन 12.2 फीसदी से घटकर 9.9 फीसदी रहा है।

Vodafone Ideaपहली तिमाही में ₹4873 करोड़ का घाटा

वोडाफोन आइडिया ने वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही के नतीजे घोषित कर दिये हैं। तिमाही दर तिमाही आधार पर वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही वोडाफोन आइडिया को 4873.9 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। तिमाही दर तिमाही आधार पर वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही वोडाफोन आइडिया को 4881.9 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

तिमाही दर तिमाही आधार पर वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही वोडाफोन आइडिया की आय 11270 करोड़ रुपये रही। तिमाही दर तिमाही आधार पर वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही वोडाफोन आइडिया की आय 11775 करोड़ रुपये रही थी।

तिमाही दर तिमाही आधार पर वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही वोडाफोन आइडिया का एबिटडा 3650 करोड़ रुपये रहा। तिमाही दर तिमाही आधार पर वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही वोडाफोन आइडिया का एबिटडा 1785.3 करोड़ रुपये रहा था।

तिमाही दर तिमाही आधार पर वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही वोडाफोन आइडिया की एबिटडा मार्जिन 32.4 प्रतिशत रही। तिमाही दर तिमाही आधार पर वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही वोडाफोन आइडिया की एबिटडा मार्जिन 15.2 प्रतिशत रही थी।

PNB Hsg Fin

CRISIL ने PNB Hsg Fin की लॉन्ग टर्म आउटलुक स्टेबल से घटाकर नेगेटिव कर दिया है। CRISIL ने कंपनी की CP की रेटिंग A1+ से घटाकर A1 की है।

टीमलीज सर्विसेस का मुनाफा 13.8% घटा

वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में टीमलीज सर्विसेस का मुनाफा 13.8 फीसदी घटकर 18.79 करोड़ रुपये रहा है जबकि वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में टीमलीज सर्विसेस का मुनाफा 21.81 करोड़ रुपये रहा था।

वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में टीमलीज सर्विसेस की आय 21.9 प्रतिशत बढ़कर 1251.23 करोड़ रुपये रही है जबकि वित्त वर्ष 2019 की पहली में टीमलीज सर्विसेस की आय 1026.57 करोड़ रुपये रही थी।

सालाना आधार पर पहली तिमाही में कंपनी का एबिटडा 20.17 करोड़ रुपये से 14.8 फीसदी बढ़कर 23.17 करोड़ रुपये रहा है जबकि साल दर साल आधार पर पहली तिमाही में कंपनी की एबिटडा मार्जिन 1.97 फीसदी से घटकर 1.85 फीसदी रही है।

TORRENT PHARMA

Nystatin Cream को US FDA की मंजूरी मिली है जो स्किन इंफेक्शन के इलाज में इस्तेमाल होती है।

CADILA HEALTH

अंकलेश्वर यूनिट को US FDA से क्लीन चिट मिल गई है। अंकलेश्वर यूनिट पर कोई आपत्ति जारी नहीं हुई है।

USHA MARTIN

India Ratings मे कंपनी की लॉन्ग टर्म रेटिंग बढ़ाई है। ये रेटिंग BB+ से बढ़ाकर BBB+ की गई है।

To Get Free Trial
Missed call @ 8817002233 
Call Us @ 9893024247
Mail Us = starindiamarketresearch@gmail.com
Visit = https://www.starindiaresearch.com/freetrial

No comments:

Post a Comment