Friday 2 August 2019

खबरों के दम पर आज इन शेयरों पर बना रहेगा फोकस

शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।

BHARTI AIRTEL को पहली तिमाही में ₹2866 करोड़ का घाटा

BHARTI AIRTEL जून तिमाही में मुनाफे से घाटे में आ गया है। कंपनी का घाटा अनुमान से ढाई गुना ज्यादा है। BHARTI AIRTEL को 2870 करोड़ रुपए का कंसोलिडेटेड घाटा हुआ है। लेकिन ARPU में 5 फीसदी की अच्छी बढ़त आई है। ARPU यानि एवरेज रेवेन्यू पर यूजर 123 रुपए से बढ़कर 129 रुपए रही है। कंसोलिडेटेड आय भी तकरीबन 1 फीसदी बढ़ी है। हालांकि मार्जिन उम्मीद से बेहतर रही है। पहली तिमाही में कंपनी की EBITDA मार्जिन 33 फीसदी से बढ़कर 41 फीसदी पर आई है। भारती एयरटेल का कहना है कि कंपनी ने अफ्रीकी कारोबार के कर्ज के लिए 1,586 करोड़ रुपए चुकाए हैं।



Tata power

वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में टाटा पावर को 151.3 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में टाटा पावर को 1,670.9 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में टाटा पावर की आय 6.2 फीसदी बढ़कर 7,766.7 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में टाटा पावर की आय 7,315.2 करोड़ रुपये रही थी।

सालाना आधार पर पहली तिमाही में टाटा पावर का एबिटडा 1,772.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,302 करोड़ रुपये और एबिटडा मार्जिन 24.2 फीसदी से बढ़कर 29.6 फीसदी रहा है।

JK tyre Q1

वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में JK tyre का मुनाफा 73.7 फीसदी घटकर 17 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में JK tyre को 64.3 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में JK tyre की आय 5.6 फीसदी बढ़कर 2,575.4 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में JK tyre की आय 2.439.5 करोड़ रुपये रही थी।

सालाना आधार पर पहली तिमाही में JK tyre का एबिटडा 325.5 करोड़ रुपये से घटकर 239.6 करोड़ रुपये और एबिटडा मार्जिन 13.3 फीसदी से गिरकर 9.3 फीसदी रहा है।

GSK consumer Q1

वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में GSK consumer का मुनाफा 23 फीसदी बढ़कर 248.1 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में GSK consumer को 200.4 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में GSK consumer की आय 7.9 फीसदी बढ़कर 1,194.3 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में GSK consumer की आय 1,107.1 करोड़ रुपये रही थी।

सालाना आधार पर पहली तिमाही में GSK consumer का एबिटडा 230.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 280.4 करोड़ रुपये और एबिटडा मार्जिन 20.8 फीसदी से बढ़कर 23.5 फीसदी रहा है।

Adani transmission

कंपनी का राजस्थान में एक प्रोजेक्ट के लिए Letter Of Intent मिला है।

To Get Free Trial
Missed call @ 8817002233
Mail Us = starindiamarketresearch@gmail.com
Visit = https://www.starindiaresearch.com/freetrial

No comments:

Post a Comment