Tuesday 6 August 2019

ये हैं आज के चर्चित शेयर, इन पर बनी रहे नजर

शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।



BERGER PAINTS Q1

वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में Berger Paints का मुनाफा 32 फीसदी बढ़कर 176.8 करोड़ रुपये रहा है जबकि वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 133.9 करोड़ रुपये रहा था।

वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में Berger Paints की आय 15.7 फीसदी बढ़कर 1,716.5 करोड़ रुपये रही है जबकि वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में कंपनी की  आय 1,483 करोड़ रुपये रही थी।

सालाना आधार पर पहली तिमाही में कंपनी का एबिटडा 239.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 305.1 करोड़ रुपये रहा है जबकि एबिटडा मार्जिन 16.1 फीसदी से बढ़कर 17.8 फीसदी रहा है।

SRF Q1

वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में SRF का मुनाफा 41.4 फीसदी बढ़कर 189.2 करोड़ रुपये रहा है जबकि वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 133.8 करोड़ रुपये रहा था।

वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में कंपनी की आय 9.1 फीसदी बढ़कर 1,824.4 करोड़ रुपये रही है जबकि पिछले साल की समान अवधि में कंपनी की आय 1,676.2 करोड़ रुपये रही थी। 

सालाना आधार पर पहली तिमाही में कंपनी का एबिटडा 304.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 365.2 करोड़ रुपये रहा है जबकि एबिटडा मार्जिन 18.1 फीसदी से बढ़कर 20 फीसदी रहा है।

INDIAN HOTELS Q1

वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में INDIAN HOTELS का मुनाफा 22.4 करोड़ रुपये रहा है जबकि वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में कंपनी को 16.7 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में कंपनी की आय 1.3 फीसदी बढ़कर 571.9 करोड़ रुपये रही है जबकि पिछले साल की समान अवधि में कंपनी की आय 564.6 करोड़ रुपये रही थी।

Torrent Power

वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में Torrent Power का मुनाफा 21.7 फीसदी बढ़कर 277 करोड़ रुपये रहा है जबकि वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 227.3 करोड़ रुपये रहा था।

वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में कंपनी की आय 5.9 फीसदी बढ़कर 3,736.1 करोड़ रुपये रही है जबकि पिछले साल की समान अवधि में कंपनी की आय 3,528.1 करोड़ रुपये रही थी। 

सालाना आधार पर पहली तिमाही में कंपनी का एबिटडा 766.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 833.7 करोड़ रुपये रहा है जबकि एबिटडा मार्जिन 21.7 फीसदी से बढ़कर 22.3 फीसदी रहा है।

TATA MOTORS

ICRA ने TATA MOTORS के लॉन्ग टर्म डेट की रेटिंग AA से घटाकर AA- कर दी है।

YES BANK

Moodys ने डाउनग्रेड के लिए बैंक की रेटिंग को वॉच पर डाला है।

MUTHOOT FINANCE

कंपनी का बोर्ड 12 अगस्त को रकम जुटाने पर विचार करेगा।

क्रूड कीमतें में 3% की गिरावट

डिमांड घटने की आशंका से क्रूड कीमतों में गिरावट आई है। आज OMCs, पेंट, एविएशन कंपनियों में एक्शन संभव है।

To Get Free Trial
Missed call @ 8817002233
Mail Us = starindiamarketresearch@gmail.com
Visit = https://www.starindiaresearch.com/freetrial

No comments:

Post a Comment