Wednesday 7 August 2019

ये हैं आज के चर्चित शेयर, इनसे न हटे नजर

शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।


RIL और BP में फ्यूल रिटेल को लेकर नया करार

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने BP के साथ मिलकर नया ज्वाइंट वेंचर किया है। नया वेंचर फ्यूल रिटेलिंग को लेकर हुआ है। इसमें रिलायंस इंडस्ट्री का ATF बिजनेस भी शामिल होगा। RIL-BP के फ्यूल रिटेलिंग के लिए किए गए इस नए करार में RIL का ATF बिजनेस भी शामिल है। इस करार के तहत 5 साल में 5500 नए पेट्रोल पंप खोलने का लक्ष्य है। फिलहाल RIL के पास 1,400 पेट्रोल पंप है। नए करार के तहत 3,500 नए पंप खोलने की योजना है। जसके बाद इस JV के पास 5 साल में 5,500 पेट्रोल पंप होंगे। इस जेवी में RIL की 51 फीसदी और बीपी की 49 फीसदी हिस्सेदारी होगी। RIL-BP का ये नया JV 2020 तक JV काम करना शुरू कर देगा।

ndiabulls Housing Fin

वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में Indiabulls Housing Fin का मुनाफा 802 करोड़ रुपये रहा है जबकि इसके 851.2 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था। वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में Indiabulls Housing Fin की ब्याज आय 12.7 फीसदी घटकर 1475 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में Indiabulls Housing Fin की ब्याज आय 1690 करोड़ रुपये रही थी। Indiabulls Housing Fin के बोर्ड ने कंपनी को डेट से 1000 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी है। Indiabulls Housing Fin के बोर्ड ने कंपनी को एनसीडी से 25000 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी है।

IRB Infra

वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में IRB Infra का मुनाफा 17.4 फीसदी घटकर 206.6 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 250 करोड़ रुपये रही थी। वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में IRB Infra की आय 15.3 फीसदी बढ़कर 1,773 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में कंपनी की आय 1,538 करोड़ रुपये रही थी। सालाना आधार पर पहली तिमाही में IRB Infra का एबिटडा 746.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 855.3 करोड़ रुपये रहा है जबकि एबिटडा मार्जिन 48.5 फीसदी से घटकर 48.2 फीसदी पर रही है।

TATA STEEL

टाटा स्टील ने दक्षिण पूर्व एशिया कारोबार HBIS को बेचने की डील रद्द कर दी है। कंपनी ने जनवरी में 70 फीसदी हिस्सा HBIS को बेचने की डील की थी। Regulatory मंजूरी नहीं मिलने की वजह से डील रद्द की गई है। डील से Tata Steel को 30 करोड़ डॉलर मिलने थे। कंपनी ने कहा है कि नए निवेशक की तलाश शुरू कर दी गई है।

Central Bank Of India

वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में Central Bank Of India को 118.3 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है जबकि वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में Central Bank Of India को 1,522.2 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में Central Bank Of India की ब्याज आय 6.7 फीसदी बढ़कर 1,790.2 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में Central Bank Of India की ब्याज आय 1,678.2 करोड़ रुपये रही थी।

तिमाही दर तिमाही आधार पर पहली तिमाही में Central Bank Of India का ग्रॉस एनपीए 19.29 फीसदी से बढ़कर 19.93 फीसदी और नेट एनपीए 7.73 फीसदी से बढ़कर 7.98 फीसदी रहा है। रुपये में देखें तो तिमाही दर तिमाही आधार पर पहली तिमाही में Central Bank Of India का ग्रॉस एनपीए 32,356 करोड़ रुपये से बढ़कर 32,908.4 करोड़ रुपये और नेट एनपीए 11,333.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 11,440.6 करोड़ रुपये रहा है।

AVENUE SUPERMARTS

प्रोमोटर एस दमानी 62.3 लाख शेयर बेचेंगे, मिनिमम पब्लिक शेयरहोल्डिंग नियम के चलते ये फैसला लिया गया है।

DHFL

5 और 6 अगस्त को 43.3 करोड़ रुपये का पेमेंट का डिफॉल्ट किया है। ब्याज और मूल रकम की पेमेंट का डिफॉल्ट हुआ है।

MAX FIN

Max Fin और Mitsui Sumitomo ने शेयर स्वैप करार किया है। Mitsui Sumitomo को Max Life के 7.35 Cr शेयर जारी करेगी। Mitsui Sumitomo को 421.67/शेयर के भाव पर शेयर देगी। बदले में Max Life के शेयर 80.89/शेयर के भाव पर मिलेंगे। Max Fin में Mitsui Sumitomo का हिस्सा बढ़कर 21.45 फीसदी होगा। Max Life में Max Fin का हिस्सा 71.79 फीसदी से बढ़कर 91.77 फीसदी होगा।

To Get Free Trial
Missed call @ 8817002233
Mail Us = starindiamarketresearch@gmail.com
Visit = https://www.starindiaresearch.com/freetrial

No comments:

Post a Comment