Friday 9 August 2019

ये हैं आज के चर्चित शेयर, इन पर बनी रहे नजर

शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।

NBCC Q1

वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में NBCC का मुनाफा 38.4 फीसदी घटकर 49 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 79.4 करोड़ रुपये रहा था।



वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में NBCC की आय 16.3 फीसदी घटकर 1,885.8 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में कंपनी की आय 2,251.8 करोड़ रुपये रही थी।

सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में कंपनी का एबिटडा 66.2 करोड़ रुपये से घटकर 21.7 करोड़ रुपये रहा है जबकि इसी तिमाही में कंपनी का एबिटडा मार्जिन 2.94 फीसदी से घटकर 1.15 फीसदी पर रहा है। सालाना आधार पर पहली तिमाही में कंपनी की ब्याज लागत 94.26 करोड रुपये से बढ़कर 265.18 करोड़ रुपये रही है।

TATA CHEM Q1

वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में TATA CHEM का मुनाफा 19.5 फीसदी बढ़कर 313 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 261.6 करोड़ रुपये रहा था।

वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में TATA CHEM की आय 5.6 फीसदी बढ़कर 2,896.9 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में कंपनी की आय 2,744.4 करोड़ रुपये रही थी।

सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में कंपनी का एबिटडा 490.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 592.3 करोड़ रुपये रहा है जबकि इसी तिमाही में कंपनी का एबिटडा मार्जिन 17.9 फीसदी से बढ़कर 20.4 फीसदी पर रहा है।

MAHANAGAR GAS Q1

वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में MAHANAGAR GAS का मुनाफा 27.5 फीसदी बढ़कर 170.2 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 133.5 करोड़ रुपये रहा था।

वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में MAHANAGAR GAS की आय 4.8 फीसदी बढ़कर 831.2 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में कंपनी की आय 793.2 करोड़ रुपये रही थी।

सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में कंपनी का एबिटडा 213.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 276 करोड़ रुपये रहा है जबकि इसी तिमाही में कंपनी का एबिटडा मार्जिन 27 फीसदी से बढ़कर 33.31 फीसदी पर रहा है।

GMR INFRA

कंपनी के बोर्ड ने इक्विटी और डेट के जरिए 2,500 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दे दी है।

YES BANK

बैंक का क्यूआईपी इश्यू आज खुल रहा है। इसकी फ्लोर प्राइस 87.90 रुपये प्रति शेयर तय की गई है।

NALCO

कंपनी ने Mishra Dhatu Nigam के साथ जेवी करार किया है।

ENDURANCE

कंपनी ने टायर मैन्युफैक्चरिंग में उतरने का फैसला वापस लिया।

To Get Free Trial
Missed call @ 8817002233
Mail Us = starindiamarketresearch@gmail.com
Visit = https://www.starindiaresearch.com/freetrial

1 comment:

  1. Thanks for sharing in detail. You just cleared all my doubts.
    KhetiGaadi is a one-stop solution for Farmers.

    ReplyDelete