Thursday, 1 December 2016

कमोडिटी बाजार में आज क्या हो रणनीति

ओपेक ने क्रूड का उत्पादन घटाने का एलान किया है। फैसले के मुताबिक अगले साल जनवरी से रोजाना 12 लाख बैरल उत्पादन घटाया जाएगा। फिलहाल ओपेक रोज 3.36 करोड़ बैरल क्रूड का उत्पादन कर रहा है। इस फैसले के बाद से कच्चे तेल में तेजी आई है, कल और आज में क्रूड का दाम करीब 10 फीसदी उछल चुका है। ब्रेंट का दाम 52 डॉलर के पार चला गया है। जबकि नायमैक्स पर कच्चा तेल 50 डॉलर के बेहद करीब कारोबार कर रहा है। इस बीच सोने में गिरावट बढ़ गई है। कॉमैक्स पर ये पिछले 10 महीने के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसका दाम 1165 डॉलर के पास है। पिछले महीने सोने में करीब 8 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। डॉलर में आई बढ़त से चांदी भी दबाव में है। साथ ही लंदन मेटल एक्सचेंज पर कॉपर भी कमजोर है। अमेरिका में आज बेरोजगारी के साप्ताहिक आंकड़े आने वाले हैं। इससे पहले आज डॉलर के मुकाबले रुपये में हल्की कमजोरी देखी जा रही है।
learn-the-commodity-market-with-capital-boosters-600x400
एमसीएक्स पर कच्चा तेल 1 फीसदी से ज्यादा की उछाल के साथ 3415 रुपये के आससास दिख रहा है। जबकि नैचुरल गैस 0.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 230 रुपये के नीचे दिख रहा है। घरेलू बाजार में एमसीएक्स पर सोना 0.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 28230 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। जबकि चांदी 0.6 फीसदी की कमजोरी के साथ 39860 रुपये के आसपास दिख रही है।

बेस मेटल्स की बात करें तो एमसीएक्स पर एल्युमीनियम 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 120 रुपये के करीब दिख रहा है। जबकि कॉपर 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 400 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं लेड 1.2 फीसदी के उछाल के साथ 160 रुपये के पार दिख रहा है। जबकि निकेल में 0.2 फीसदी की मजबूती के साथ 770 रुपये के आसपास कारोबार हो रहा है। वहीं जिंक 1.6 फीसदी बढ़कर 185 के पार नजर आ रहा है।

एग्री कमोडिटीज में एनसीडीईएक्स पर ग्वारसीड का दिसंबर वायदा 1.3 फीसदी की बढ़त के साथ 3370 रुपये के आसपास दिख रहा है। जबकि सोया तेल का दिसंबर वायदा 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ 725 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है।  

No comments:

Post a Comment