Monday 12 December 2016

उत्पादन घटाने पर सहमति, ब्रेंट क्रूड 56 डॉलर के पार

कच्चे तेल का उत्पादन घटाने पर गैर-ओपेक देशों ने ओपेक देशों को सहमति दे दी है। जिसके बाद ब्रेंट क्रूड फीसदी की तेजी के साथ 56 डॉलर के पार निकल गया है। गैर-ओपेक देश भी प्रोडक्शन घटाने पर सहमत हो गए हैं। सप्लाई घटाने के लिए रोजाना 5.58 लाख बैरल उत्पादन घटेगा।
gold-_-oil
रूस सबसे ज्यादा 3 लाख बैरल प्रति दिन की कटौती करेगा। बता दें कि ओपेक ने 12 लाख बैरल प्रति दिन कटौती का फैसला लिया था। 1 जनवरी से कच्चे तेल के प्रोडक्शन में कटौती होगी। इस बीच सोने में मामूली गिरावट है। आज भारत के करेंसी मार्केट बंद रहने वाले हैं।

बता दें कि आज भारत में करंसी औक कमोडिटी मार्केट बंद हैं। कमोडिटी मार्केट आज शाम को 05:00 बजे खुलेंगे।

No comments:

Post a Comment