Saturday 17 December 2016

डिजिटल पेमेंट का ट्रेंड बढ़ा, किन शेयरों में निवेश फायदेमंद

नोटबंदी के बाद से देश में डिजिटल क्रांति आ गई है। सरकार का फोकस कैशलेस ट्रांजैक्शन पर बढ़ रहा है, ऐसे में डिजिटल पेमेंट से जुड़ी कंपनियों के अच्छे दिन आ गए हैं। हम आपको बताएंगे कि ऐसे कौन से शेयर हैं जिनको डिजिटाइजेशन का सबसे ज्यादा फायदा होगा।
20-invest
पहले नजर डालते हैं कि नोटबंदी के बाद डिजिटल पेमेंट के ट्रेंड में कितनी बढ़ोतरी हुई है। 8 नवंबर तक रूपे कार्ड से रोजाना 3.85 लाख तक लेनदेन होता है, जो अब 7 दिसंबर तक बढ़कर 16 लाख पर पहुंच गया है। 8 नवंबर तक ई-वॉलेट से रोजाना 17 लाख तक लेनदेन होता है, जो अब 7 दिसंबर तक बढ़कर 63 लाख पर पहुंच गया है। 8 नवंबर तक यूपीआई से रोजाना 3721 तक लेनदेन होता है, जो अब 7 दिसंबर तक बढ़कर 48238 पर पहुंच गया है।

8 नवंबर तक यूएसएसडी से रोजाना 97 तक लेनदेन होता है, जो अब 7 दिसंबर तक बढ़कर 1263 पर पहुंच गया है। 8 नवंबर तक प्वाइंट ऑफ सेल से रोजाना 50.2 लाख तक लेनदेन होता है, जो अब 7 दिसंबर तक बढ़कर 98.1 लाख पर पहुंच गया है।

1 comment:

  1. Great and interesting information shared.Keep on sharing the same so that we can keep ourselves updated with the market updates.Commodity tips

    ReplyDelete