Friday, 30 June 2017

कमोडिटी बाजार में आज कहां लगाएं दांव

कल की गिरावट के बाद से सोना फिर से संभलने की कोशिश कर रहा है। हालांकि कॉमैक्स पर सोने का दाम 1250 डॉलर के नीचे है। इस बीच घरेलू बाजार में इस हफ्ते मांग बढ़ने से सोने पर प्रीमियम बढ़कर 7 महीने की ऊंचाई पर चला गया है। यानि घरेलू बाजार में सोना ग्लोबल मार्केट के मुकाबले महंगा है। वहीं ग्लोबल मार्केट में चांदी में भी रिकवरी आई है।

कच्चे तेल में आज भी तेजी जारी है और इसका दाम करीब 0.5 फीसदी बढ़ गया है। डॉलर में गिरावट से ग्लोबल मार्केट में कीमतों को सपोर्ट मिला है। पिछले हफ्ते 10 महीने का निचला स्तर छूने के बाद इस हफ्ते कच्चे तेल का दाम करीब 4.5 फीसदी उछल गया है। ब्रेंट 47.5 डॉलर और डब्ल्यूटीआई क्रूड 45 डॉलर के ऊपर हैं।

वहीं लंदन मेटल एक्सचेंज पर कॉपर का दाम 6000 डॉलर के पास चला गया है जो पिछले तीन महीने का ऊपरी स्तर है और इस छमाही कॉपर की कीमतों में करीब 7 फीसदी की तेजी आ चुकी है। हालांकि पूरे बेस मेटल में लेड का प्रदर्शन शानदार रहा है और इस साल इसकी कीमतों में अब तक करीब 14 फीसदी की तेजी आ चुकी है। आज डॉलर के मुकाबले रुपये में सुस्ती है।

फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 28550 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। चांदी भी 0.25 फीसदी टूटकर 38510 रुपये पर कारोबार कर रही है। हालांकि एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.5 फीसदी की उछाल के साथ 2930 रुपये पर पहुंच गया है। नैचुरल गैस 0.7 फीसदी लुढ़ककर 197.4 रुपये पर आ गया है।

बेस मेटल्स में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। एमसीएक्स पर कॉपर 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 388.6 रुपये पर कारोबार कर रहा है। निकेल 0.2 फीसदी बढ़कर 604.3 रुपये पर कारोबार कर रहा है। हालांकि एल्युमीनियम 0.3 फीसदी गिरकर 123.5 रुपये पर कारोबार कर रहा है। लेड 0.7 फीसदी टूटकर 148.65 रुपये पर कारोबार कर रहा है। जिंक 0.2 फीसदी फिसलकर 178.35 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

एग्री कमोडिटी में एनसीडीईएक्स पर कैस्टर सीड का जुलाई वायदा 0.75 फीसदी की उछाल के साथ 4450 रुपये पर कारोबार कर रहा है। एनसीडीईएक्स पर जीरे का जुलाई वायदा 0.4 फीसदी बढ़कर 18925 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

आज रात 12 बजे होगा जीएसटी का लॉन्च

17 टैक्सों के मकड़जाल से मुक्ति का जश्न, जीएसटी का जश्न आज रात 12 बजे संसद के सेंट्रल हॉल में मनेगा। इस जश्न पर पूरे देश की नजर रहेगी। 1 जुलाई से जीएसटी लागू होगा, इसके लिए 30 जून की आधी रात को केंद्रीय हॉल में एक बड़ा आयोजन किया जा रहा है। इसमें ज्यादातर राज्यों के सीएम हिस्सा ले रहे हैं। जीएसटी लॉन्च समारोह में रतन टाटा, लता मंगेशकर, अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज भी शामिल होंगे। इस जश्न में शामिल होने को लिए 100 खास मेहमानों को न्यौता दिया गया है। संसद के सेंट्रल हॉल में करीब रात 10.45 शुरू होगा कार्यक्रम और वित्त मंत्री, प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति इस मौके पर संबोधित करेंगे।

जीएसटी को इंडस्ट्री गेमचेंजर मान रही है। वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने सीएनबीसी-आवाज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि जीएसटी को लेकर व्यापारियों का डर वेवजह है। जीएसटी के बाद बिजनेस करना उल्टा असान हो जाएगा। एडीएजी चेयरमैन अनिल अंबानी ने जीएसटी को इकोनॉमी के लिए गेमचेंजर बताया है। उन्होंने कहा कि इससे इकोनॉमी को बहुत फायदा होगा।

जश्न-ए-जीएसटी की तैयारी की बात करें तो आज शाम 7 बजे जीएसटी काउंसिल की बैठक होगी जिसमें पीएम भी शामिल होंगे। रात 11 बजे से संसद के सेंट्रल हॉल में कार्यक्रम होगा। जिसमें 5 मिनट की फिल्म दिखाई जाएगी।

तो आखिरकार वो ऐतिहासिक घड़ी आ ही गई जिसका पूरा देश बेसब्री से इंतजार कर रहा था। रात के 12 बजते ही यानि 1 जुलाई से हमारे देश में लागू हो जाएगी नई टैक्स व्यवस्था जीएसटी यानि गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स। संसद भवन में इसके लिए शानदार तैयारियां कर ली गई हैं। वन नेशन वन टैक्स फ्रांस में शुरू हुआ और इसके बाद करीब डेढ़ सौ देश जीएसटी को अपना चुके हैं और सालों के मंथन और प्लानिंग के बाद आज हम भी तैयार हैं।

जीएसटी के बाद न सिर्फ टैक्स का जंजाल खत्म होगा बल्कि टैक्स देने वालों की संख्या भी बढ़ेगी जिसका सीधा असर दिखेगा सरकार के रेवेन्यू पर। बाजार के नजरिए से ये बदलाव काफी अहम है। जीएसटी के बाद कंपनियों की कमाई और आप पर कैसा असर होगा। जीएसटी से महंगाई बढ़ेगी या घटेगी और लंबी अवधि में इसके फायदे किस तरह के होंगे। किन सेक्टर के लिए जीएसटी संजीवनी का काम करेगा। इन सभी मुद्दों पर आज मार्केट काउंटडाउन के साथ-साथ पूरे दिन फोकस बना रहेगा। सीएनबीसी-आवाज़ साथ जुड़ेंगे बाजार और इंडस्ट्री के दिग्गज। जीएसटी से सीधा फायदा किन शेयरों को होगा, ये खासतौर पर बताया जाएगा।

BEST STOCK FUTURE TIPS PROVIDER

UPDATE:- PEL FUTURE BUY CALL ON FIREEEEEEEEEEEEEEEEE, KINDLY BOOK FULL PROFIT, OUR 2ND TG- 2798 ACHIEVED

To Get Free Trial
Missed call @8817002233
Whatsapp @8602780449
or Mail Us = starindiamarket@gmail.com
or visit = https://www.starindiaresearch.com/freetrail.php

BEST EQUITY TIPS PROVIDER

UPDATE:- ABIRLANUVO BUY CALL ON FIRRREEEEEEEEEE, MADE HIGH OF 1874 BOOK MORE PROFIT IN IT.

To Get Free Trial
Missed call @8817002233
Whatsapp @8602780449
or Mail Us = starindiamarket@gmail.com
or visit = https://www.starindiaresearch.com/freetrail.php

BEST STOCK CASH TIPS PROVIDER

UPDATE:- VENKEYS BUY CALL ON FIRRREEEEEEEEEE, MADE HIGH OF 1685 BOOK MORE PROFIT IN IT.

To Get Free Trial
Missed call @8817002233
Whatsapp @8602780449
or Mail Us = starindiamarket@gmail.com
or visit = https://www.starindiaresearch.com/freetrail.php

NIFTY/BANK NIFTY OPENED

NIFTY OPENED @ 9493 DOWN BY 26 POINTS//
BANK NIFTY OPENED @ 23149 DOWN BY 82 POINTS //
USDINR @ 64.70 //

To Get Free Trial
Missed call @8817002233
Whatsapp @8602780449
or Mail Us = starindiamarket@gmail.com
or visit = https://www.starindiaresearch.com/freetrail.php

Thursday, 29 June 2017

BEST STOCK FUTURE TIPS PROVIDER

UPDATE:- JSWSTEEL FUTURE BUY CALL ON FIREEEEEEEEEEEEEEEEE, KINDLY BOOK FULL PROFIT, OUR 2ND TG- 202.30 ACHIEVED

To Get Free Trial
Missed call @8817002233
Whatsapp @8602780449
or Mail Us = starindiamarket@gmail.com
or visit = https://www.starindiaresearch.com/freetrail.php

दुनियाभर में फिर साइबर हमला, आपका कंप्यूटर भी है खतरे में!

दुनियाभर में एक बार फिर साइबर हमला हुआ है और भारत भी इसका शिकार बना है। इस बार हमला करने वाले रैनसमवेयर का नाम है पेट्या। हैकर्स कंपनियों के कंप्यूटर लॉक कर 300 डॉलर की रकम बिटकॉइन के तौर पर मांग रहे हैं। आपको याद होगा कि महीने भर पहले ही वानाक्राई रैनसमवेयर ने पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया था। मंगलवार शाम भारत सहित ब्रिटेन, रूस फ्रांस, स्पेन जैसे यूरोपीय देशों में शिपिंग, एविएशन, ऑयल एंड गैस और कंज्यूमर कंपनियों को पेट्या ने अपना निशाना बनाया।

भारत में मुंबई का जवाहरलाल नेहरू पोर्ट इस हमले का शिकार हुआ। इस साइबर हमले के बाद मंगलवार रात जेएनपीटी के तीन में से एक टर्मिनल पर काम प्रभावित हुआ। हमले से जेएनपीटी पर गेटवे टर्मिनल्स इंडिया (जीटीआई) को ऑपरेट करने वाली एपी मोलर मर्स्क कंपनी का काम बिल्कुल ठप हो गया। यह कंपनी पोर्ट पर करीब दो करोड़ कंटेनर्स को हैंडल करती है।

इस साइबर हमले से यूक्रेन के सरकारी दफ्तरों में काम ठप हो गया। यूक्रेन में बिजली कंपनियों और बैंक पर भी हमला किया गया। रूस की तेल कंपनी रॉसनेफ्ट का काम भी प्रभावित हुआ। डेनमार्क की शिपिंग कंपनी मर्स्क के कंप्यूटर ठप हो गए। अमेरिका की दवा कंपनी मर्क भी हमले का शिकार हुई है। 2 महीने ये दूसरा बड़ा साइबर हमला है, इससे पहले रैनसमवेयर वानाक्राई ने आतंक मचाया था। वानाक्राई फैलाने वालों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

आखिर क्या है ये रैनसमवेयर, दरअसल ये एक तरह का कंप्यूटर मालवेयर है। रैनसमवेयर कंप्यूटर हैक कर लॉक कर देता है और कंप्यूटर अनलॉक के लिए फिरौती मांगी जाती है। लेकिन इस तरह के साइबर हमले से सुरक्षा के लिए नियमित रूप से सिस्टम बैकअप लें और लेटेस्ट एंटीवायरस का इस्तेमाल करें। साथ ही पायरेटेड सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल से बचें।

वहीं इस बार हमला करने वाले रैनसमवेयर पेट्या के आने के 1 घंटे में कंप्यूटर रीबूट होगा, लेकिन रीबूट होते वक्त कंप्यूटर की पावर ऑफ कर दें। पावर ऑफ से फाइलें इंक्रिप्ट होने से बच सकती हैं। रीबूट होने पर फिरौती का मैसेज स्क्रीन पर आएगा, लेकिन फिरौती के मैसेज से घबराएं नहीं और फिरौती नहीं देनी है। कंप्यूटर का इंटरनेट कनेक्शन बंद कर दें। कंप्यूटर को रीफॉर्मेट करें और रीफॉर्मेट के बाद बैकअप फाइल लोड करें।

सेंसेक्स 185 अंक उछला, निफ्टी 9550 के ऊपर

बैंक शेयरों ने अमेरिकी बाजार में जोश भर दिया और कल के कारोबार में डाओ 150 अंकों की उछाल के साथ बंद हुआ जबकि नैस्डैक भी 1.5 फीसदी ऊपर बंद हुआ। उधर एशिया में आज तेजी का कारोबार देखने को मिल रहा है। 2 दिनों की गिरावट के बाद कल अमेरिकी बाजार में तेजी देखने को मिली। आईटी, फाइनेंशियल शेयरों से अमेरिकी बाजार को सहारा मिला। कल के कारोबार में फाइनेंशियल शेयरों में 1.4 फीसदी का उछाल आया। निवेशकों को बड़े बैंकों के हालात में सुधार की उम्मीद है। उधर कमजोर डॉलर से सोने में बढ़त देखने को मिल रही है और ये 1263 डॉलर प्रति औंस के आसपास आ गया है। यूएस में कच्चे तेल का भंडार अनुमान से कम होने के साथ ही कच्चे तेल में तेजी आई है और ब्रेंट क्रूड 47 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया है। इन मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजारों ने भी आज दमदार शुरुआत की है।

आज के कारोबार में बाजार फार्मा शेयरों को छोड़कर चौतरफा खरीदारी देखने को मिल रही है। बैंकिग, ऑटो और मेटल शेयर आज बाजार को सबसे ज्यादा मजबूती दे रहे हैं, इसके अलावा एफएमसीजी, रियल्टी, एनर्जी और इंफ्रा में भी अच्छी मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है। हालांकि कारोबार के इस दौरान फार्मा शेयरों में कमजोरी देखने को मिल रही है जिसके चलते निफ्टी का फार्मा इंडेक्स 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

आज दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.67 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.88 फीसदी की बढ़त के साथ 15295 के स्तर के आसपास नजर आ रहा है। आज ऑयल एंड गैस शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है जिसके चलते बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.46 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है।

बैंकिंग शेयरों में भी आज खरीदारी लौटती दिखी है जिसके चलते बैंक निफ्टी 0.65 फीसदी की बढ़त के साथ 23390 के स्तर के आसपास दिख रहा है। आज के कारोबार में मेटल, रियल्टी, ऑटो और एफएमसीजी शेयरों में अच्छी बढ़त बनी हुई है। निफ्टी का मेटल इंडेक्स 1.12 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 0.58 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स करीब 1 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी के एनर्जी इंडेक्स में 0.30 फीसदी और इंफ्रा इंडेक्स में 0.75 फीसदी की मजबूती देखने को मिल रही है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 185 अंक यानि 0.60 फीसदी की बढ़त के साथ 31000 के स्तर के ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 58 अंक यानि 0.62 फीसदी की मजबूती के साथ 9550 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है।

BEST EQUITY TIPS PROVIDER

UPDATE:- VENKEYS BUY CALL ON FIRRREEEEEEEEEE, OUR FULL TGT 1520 HAS ACHIEVED, BOOK FULL PROFIT IN IT, HIT 1575

To Get Free Trial
Missed call @8817002233
Whatsapp @8602780449
or Mail Us = starindiamarket@gmail.com
or visit = https://www.starindiaresearch.com/freetrail.php

BTST STOCK CASH TIPS UPDATE

UPDATE:- GLOBALVECT BUY CALL ON FIRRREEEEEEEEEE, MADE HIGH OF 170 BOOK MORE PROFIT IN IT.

To Get Free Trial
Missed call @8817002233
Whatsapp @8602780449
or Mail Us = starindiamarket@gmail.com
or visit = https://www.starindiaresearch.com/freetrail.php

NIFTY/BANK NIFTY OPENED

NIFTY OPENED @ 9525 UP BY 30 POINTS//
BANK NIFTY OPENED @ 23298 UP BY 58 POINTS //
USDINR @ 64.47 //

To Get Free Trial
Missed call @8817002233
Whatsapp @8602780449
or Mail Us = starindiamarket@gmail.com
or visit = https://www.starindiaresearch.com/freetrail.php

Wednesday, 28 June 2017

BEST EQUITY TIPS PROVIDER

UPDATE:- ARCOTECH BUY CALL ON FIRRREEEEEEEEEE, OUR FULL TGT 102 HAS ACHIEVED, BOOK FULL PROFIT IN IT

To Get Free Trial
Missed call @8817002233
Whatsapp @8602780449
or Mail Us = starindiamarket@gmail.com
or visit = https://www.starindiaresearch.com/freetrail.php

सेंसेक्स 20 अंक नीचे, निफ्टी 9510 के करीब

कल के कारोबार में हेल्थकेयर बिल पर वोटिंग में देरी और टेक शेयरों ने अमेरिकी बाजारों का मूड बिगाड़ दिया जिसके चलते नैस्डैक 1.5 फीसदी से ज्यादा टूटकर बंद हुआ वहीं डाओ 0.5 फीसदी गिरकर बंद हुआ। एशिया में भी आज कमजोरी देखने को मिल रही है। उधर सोने में 6 हफ्ते के निचले स्तर से सुधार आया है जबकि क्रूड में दबाव देखने को मिल रहा है क्योंकि अमेरिका में अचानक भंडार बढ़ने की आशंका हो गई है।

इन कमजोर ग्लेबल संकेतों के बीच आज भारतीय बाजारों में भी सुस्ती देखने को मिल रही है। आज के कारोबार में बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी और रियल्टी शेयरों में हो रही बिकवाली के चलते बाजार पर दबाव दिख रहा है। हालांकि आईटी, मेटल और फार्मा शेयर बाजार को सपोर्ट दे रहे हैं।

आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ ही स्मॉलकैप शेयरों पर भी दबाव देखने को मिल रहा है और बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 15125 के स्तर के आसपास दिख रहा है। हालांकि मिडकैप शेयरो में हल्की खरीदारी देखने को मिल रही है जिसके चलते बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.09 फीसदी की हल्की बढ़त दिखा रहा है। इस बीच ऑयल एंड गैस शेयरों मे खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.6 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

बैंकिग शेयरों में आज भी दबाव बना हुआ है। सरकारी बैंकों में हो रही बिकवाली के चलते बैंक निफ्टी 0.09 फीसदी फिसल कर 23195 के स्तर के आसपास नजर आ रहा है। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.1 फीसदी फिसल गया है। हालांकि आज के कारोबार में प्राइवेट बैंक शेयरों में थोड़ी खऱीदारी बनी हुई है जिसके चलते निफ्टी का प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.1 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

आज के कारोबार में ऑटो, एफएमसीजी और रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा कमजोरी देखने को मिल रही है। निफ्टी का एफएमसीजी इंडेक्स 0.9 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 0.09 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 0.2 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। हालांकि आईटी, मेटल और फार्मा शेयर बाजार को सपोर्ट दे रहे हैं। निफ्टी का आईटी इंडेक्स 0.4 फीसदी, मेटल इंडेक्स 0.3 फीसदी और फार्मा इंडेक्स 0.1 फीसदी की बढ़त दिखा रहे हैं।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 20 अंक यानि 0.06 फीसदी की कमजोरी के साथ 30938 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 2 अंक यानि 0.02 फीसदी की कमजोरी के साथ 9510 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है।

खबरों वाले शेयर, इन पर बनी रहे नजर

शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिनपर होगी बाजार की नजर।

इंडियाबुल्स रियल एस्टेट

इंडियाबुल्स रियल एस्टेट ने अपनी सब्सिडियरी इंडियाबुल्स इंफ्रास्टेट में 358 करोड़ में 10.08 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है। डील के बाद इंडियाबुल्स इंफ्रास्टेट कंपनी की 100 फीसदी सब्सिडियरी बन गई है।

फेडरल बैंक

फेडरल बैंक का क्यूआईपी इश्यू आज बंद होगा। इसका इश्यू प्राइस 116 रुपये प्रति शेयर रखा गया है।

डॉ रेड्डीज/ल्यूपिन

इन पर आर्थराइटिस, अल्सर की दवा का पेटेंट उल्लंघन का आरोप है। अमेरिका की दवा कंपनी होराइजन फार्मा ने ये आरोप लगाए हैं। होराइजन फार्मा ने अमेरिकी कोर्ट में इन कंपनियों के खिलाफ याचिका दायर की है। अमेरिका में जेनरिक दवा विमोवो बेचने पर रोक लग सकती है। विमोवो का पेटेंट फरवरी 2023 में एक्सपायर होगा।

माइंडट्री

बायबैक पर विचार के लिए कंपनी की बोर्ड बैठक प्रस्तावित है।

केसोराम इंडस्ट्रीज
प्रोमोटर मानव इनवेस्टमेंट ने केसोराम इंडस्ट्रीज का 13.76 फीसदी हिस्सा गिरवी रखा है।

BEST STOCK FUTURE TIPS PROVIDER

UPDATE:- BEML FUTURE SELL CALL ON FIREEEEEEEEEEEEEEEEE, KINDLY BOOK FULL PROFIT, OUR 2ND TG- 1442 ACHIEVED

To Get Free Trial
Missed call @8817002233
Whatsapp @8602780449
or Mail Us = starindiamarket@gmail.com
or visit = https://www.starindiaresearch.com/freetrail.php

BTST STOCK CASH TIPS UPDATE

UPDATE:- ADANITRANS BUY CALL ON FIRRREEEEEEEEEE, MADE HIGH OF 126.40 BOOK MORE PROFIT IN IT.

To Get Free Trial
Missed call @8817002233
Whatsapp @8602780449
or Mail Us = starindiamarket@gmail.com
or visit = https://www.starindiaresearch.com/freetrail.php

NIFTY/BANK NIFTY OPENED

NIFTY OPENED @ 9503 DOWN BY 10 POINTS//
BANK NIFTY OPENED @ 23175 DOWN BY 54 POINTS //
USDINR @ 64.56 //

To Get Free Trial
Missed call @8817002233
Whatsapp @8602780449
or Mail Us = starindiamarket@gmail.com
or visit = https://www.starindiaresearch.com/freetrail.php

Tuesday, 27 June 2017

कमोडिटी मार्केट: सोना फिसला, क्या करें

ग्लोबल मार्केट में सोने का दाम पिछले 1.5 महीने के निचले स्तर पर आ गया है। कॉमैक्स पर ये 1245 डॉलर के नीचे कारोबार कर रहा है। दरअसल आज यूरोप में यूएस फेड चेयरमैन जेनेट येलेन का भाषण होने वाला है। जिसपर दुनिया भर के बाजारों की नजर है। इस भाषण से पहले येन के मुकाबले डॉलर 1महीने की ऊंचाई पर पहुंच गया है। वहीं सोने के साथ चांदी में भी बेहद छोटे दायरे में कारोबार हो रहा है। इस बीच कच्चे तेल में हल्की रिकवरी आई है। ब्रेंट का दाम 46 डॉलर के स्तर पर पहुंच गई है। नायमैक्स में भी 43.5 डॉलर के ऊपर कारोबार हो रहा है।

एमसीएक्स पर सोना 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 28605 रुपये के आसपास नजर आ रहा है। वहीं चांदी 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 38400 रुपये के करीब आ गई है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.6 फीसदी की बढ़त के साथ 2820 रुपये के करीब नजर आ रहा है। वहीं नैचुरल गैस 1.3 फीसदी उछलकर 200 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है जबकि कॉपर 0.3 फीसदी की मजबूती के साथ 375 रुपये के आसपास दिख रहा है।

इस बीच महाराष्ट्र के कई इलाकों में पिछले चौबिस घंटे से भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले चौबिस घंटे में महाराष्ट्र समेत गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, पंजाब और हरियाणा में भी बारिश हो सकती है। आज डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती आई है। एक डॉलर की कीमत 64.5 रुपये के नीचे आ गई है।

जीएसटी लागू होने की तारीख नजदिक आने और मॉनसून की चाल को देखकर एग्री कमोडिटी में कारोबार सिमट गया है। सोयाबीन में सपाट कारोबार हो रहा है। जबकि जीरे में तेजी आई है। साथ ही कैस्टर का दाम करीब 1 फीसदी बढ़ गया है।

जीएसटी के विरोध में 30 जून को व्यापार बंद

जीएसटी के विरोध में 30 जून को देश की ज्यादातर मंडिया बंद रहेंगी। मध्यप्रदेश से शुरू हुई इस बंद को अब राजस्थान के कारोबारियों का भी साथ मिल गया है।

कारोबारियों की दलील है कि उनकी ओर से जीएसटी की तैयारी अभी पूरी नहीं हो सकी है। साथ ही दालों पर 5 फीसदी जीएसटी लगाने का भी दाल मिल वाले विरोध कर रहे हैं। इस बंद में दाल, तेल और आटा-बेसन मिलवाले भी शामिल होंगे।

OPTION TIPS UPDATE

UPDATE:- REL INFRA 500 CALL ON FIRRREEEEEEEEEE, OUR 2nd TGT 12 HAS ACHIEVED, BOOK FULL PROFIT IN IT

To Get Free Trial
Missed call @8817002233
Whatsapp @8602780449
or Mail Us = starindiamarket@gmail.com
or visit = https://www.starindiaresearch.com/freetrail.php

BEST EQUITY TIPS PROVIDER

UPDATE:- TEJASNET BUY CALL ON FIRRREEEEEEEEEE, OUR FULL TGT 267 HAS ACHIEVED, BOOK FULL PROFIT IN IT

To Get Free Trial
Missed call @8817002233
Whatsapp @8602780449
or Mail Us = starindiamarket@gmail.com
or visit = https://www.starindiaresearch.com/freetrail.php

BEST STOCK FUTURE TIPS PROVIDER

UPDATE:- SUNTV FUTURE SELL CALL ON FIREEEEEEEEEEEEEEEEE, KINDLY BOOK FULL PROFIT, OUR 2ND TG- 795 ACHIEVED

To Get Free Trial
Missed call @8817002233
Whatsapp @8602780449
or Mail Us = starindiamarket@gmail.com
or visit = https://www.starindiaresearch.com/freetrail.php

BEST STOCK CASH TIPS PROVIDER

UPDATE:- COX & KINGS BUY CALL ON FIRRREEEEEEEEEE, OUR FULL TGT 302(301.25) HAS ACHIEVED, BOOK FULL PROFIT IN IT

To Get Free Trial
Missed call @8817002233
Whatsapp @8602780449
or Mail Us = starindiamarket@gmail.com
or visit = https://www.starindiaresearch.com/freetrail.php

NIFTY/BANK NIFTY OPENED

NIFTY OPENED @ 9615 UP BY 25 POINTS//
BANK NIFTY OPENED @ 23601 UP BY45 POINTS //
USDINR @ 64.42 //

To Get Free Trial
Missed call @8817002233
Whatsapp @8602780449
or Mail Us = starindiamarket@gmail.com
or visit = https://www.starindiaresearch.com/freetrail.php

Saturday, 24 June 2017

Special Report: Super 4 Stocks for BTST

1. TATA STEEL LIMITED

In daily chart Tata Steel Limited yesterday rallied 6% break 52 week high due of 509.40 in NSE the stock gain 12% after the company reported a healthy set of Q4FY17 numbers driven by significantly higher EBITDA/tonne from both Indian as well as European operations. India to be the fastest-growing large steel market globally in 2016 through 2018. We are expecting that in coming day its prices would be breach to the level 570 due to the breakout of major resistance of 510. In daily chart, the immediate resistance and support are 550-570, 490-475 respectively. The prices move in a channel. Investors can take long position at current market price 513 upto the level of next resistance level of 550 and maintain the risk part of 575 is the support. The stock gain 12% after the company reported a healthy set of Q4FY17 numbers driven by significantly higher EBITDA/tonne from both Indian as well as European operations.
 

2.VEDANTA LIMITED

Yesterday Vedanta surges rally of 5% due to Buoyed by resilient LME (London Metal Exchange) prices and declining cost of alumina, Vedanta aims to ramp up its aluminium output to 1.6 million tonnes (mt) this financial year. The complete ramp-up of its second aluminium smelter at Balco (Bharat Aluminium Company) and ramp-up of the balance pot lines at its 1.25-mt-per-year Jharsuguda smelter would help Vedanta achieve the higher production target. In daily chart there is a formation of head and shoulder pattern, the neck line resistance level is 247, in coming day if it break the level of 247 it will breach to the level of 590 and also it would test 52 week high. In daily chart, the immediate resistance and support are 260-270, 230-218 respectively. Investors can take long position above 247 upto the level of next resistance level of 258 and maintain the risk part of 235 is the support.

3. Vadilal Industries Limited

We recommended the stock of  Vadilalind, which jumped almost 2 per cent accompanied by above-average volume in last trading day. The stock taking support at the key base level of 660 in February, the stock has been on a medium-term uptrend. While trending up, the stock decisively breached its 200- and 50-DMAs and hovers well above them. The stock appears to have resumed its medium-term uptrend. There has been an increase in trading volume over the past three weeks. The daily relative strength index has entered the bullish zone from the neutral region and the weekly RSI has also entered this zone from the neutral region. The short-term outlook is bullish. The stock can extend its uptrend and reach the price targets of 920 and 950 in the upcoming trading sessions. Investors with a short-term perspective can buy the stock with a stop-loss at 870.

 4.Radico Khaitan Limited

We recommended the stock of Radico, which jumped almost 2 per cent in last Friday. The stock of Radico, breaching its 21-DMA and a key resistance at around 122. This up move has strengthened the medium-term uptrend that has been in place since the December low of 106. Moreover, the short-term trend has turned up. The stock is trading well above its 50-DMA as well. The medium-term uptrend is intact. But, the stock now tests a resistance at 133 with an upward bias. The daily relative strength index has entered the bullish zone from the neutral region. Both the daily and weekly price rate of change indicators feature in the positive terrain indicating buying interest. The stock has the potential to surpass the immediate resistance at 122 and continue its uptrend. Short-term targets are 130 and 135 levels. Traders with a short-term horizon can buy the stock with stop-loss at 117.

Researcher Views: Commodity News Letter For Next Week

Gold:-

Gold prices rose nearly one percent for the third session in a row moving farther away from a one-month trough hit earlier this week while the dollar gave up ground following earlier data from the world's largest economy. Earlier US data showed unemployment claims rising as expected while the housing price index rose 0.7% or the same as before in April as markets await the CB leading index for May later today expected to slow down. Federal Open Market Committee member Jerome Powell is scheduled to appear in front of the Senate Banking Committee in Washington as investors look for any clues about the future of policy tightening this year. Last week the Federal Open Market Committee voted to increase interest rates by 25 basis points for the second time this year while downgrading their projections for unemployment and inflation and keeping their growth forecasts intact as the Fed announced its plan to normalize the balance sheet later this year and trim it down from its current $4.5 trillion levels.

Silver:-

Silver futures rose nearly one percent away from the lowest since May 12 as the dollar index edged lower following earlier data from the world's largest economy. Silver dropped weighed down by a stronger dollar supported by data showing a strong U.S. jobs market. The U.S. Department of Labor said initial jobless claims in the week ending June 10 decreased by 8,000 to 237,000 from the previous week’s total of 245,000.The central bank maintained its outlook of one more rate hike for this year as it expects that a tightening labor market will lift inflation to the 2% target

Crude:-

Oil futures tilted higher in American trade moving farther away from ten-month lows as the dollar gave up ground following earlier data from the US the world's largest energy consumer. Oil futures are recovering on profit-taking while still heading for the fifth weekly loss in a row the longest such streak since 2015, as markets price in above five-year averages global oil inventories at 292 million barrels and after US Libyan and OPEC production increased in May.  Otherwise the Energy Information Administration released its report on US crude stocks showing a drawdown of 2.5 million barrels in the week ending June 16, adding to the 1.7M drop in the previous reading while analysts expected a 1.2% fall with total stocks now reaching 509.1 million barrels remaining within the upper range in average for this time of year. Gasoline stocks fell 0.6 million barrels while distillate stocks rose 1.1 million barrels both remaining within the upper range in average for this time of year.

Copper:

LME Copper prices are currently trading lower by 0.1 percent at $5734/t. Prices are expected to trade sideways today as latest hawkish comments by Fed member Patrick Harker to keep a pause on rate hikes will provide some relief. Also, consistent decline in LME stocks will provide a cushion. We expect MCX copper prices to trade sideways today. the Copper is bearish for medium-long term .Currently Copper is moving sideways The oscillator is showing SELL signal .In last 1 month volatility is very less buy the Copper above 379 or buy with strict stop at 358. The oscillator is showing sell signal for short term Copper is in hold long position. Support for the Copper is 365.Resistance for the Copper is 380.

Zinc :

Zinc is bearish for medium-long term .Currently Zinc is showing some up move after small correction and trend is strong and supported with good volume The open interest is not increasing with trend . Caution note buying at higher levels seems decreasing. The oscillator is showing buy signal for short term Zinc is in hold long position and closed above 1 month high with volume signals up breakout. Support for the Zinc is 168.Resistance for the Zinc is 177.

Lead:-

The Lead is bearish for medium-long term .Currently Lead is in strong uptrend with good momentum but volume is unsatisfactory the open interest is not increasing with trend Cautious point is buying at higher levels seems decreasing. The oscillator is showing buy signal for short term the current position is buying. Support for the Lead is 134-.Resistance for the Lead is 144.

Aluminum:-

The Aluminum is bearish for medium-long term .Currently Aluminum is moving sideways The Aluminum is now trading in oversold level. The Aluminum is now trading in oversold level. The oscillator is showing sell signal .In last 1 month volatility is very less buy the Aluminum above 124 or buys with strict stop at 120. The Aluminum is now trading in oversold level. The Aluminum is now trading in oversold level. The oscillator is showing sell signal for short term Aluminum is in hold short position. Immediate support for Aluminum is 120.Resistance for the Aluminum is 124.

Commodity  Trends:

R1S1
GOLD2883028400
SILVER3871037750
CRUDE29002730
COPPER380365
LEAD144168
ALUMINIUM124120
ZINC177168




Outlook Of Nifty/BankNifty For Next Week

Nifty:  

Nifty Outlook:

Nifty closed at 9,574 down by 55 points, whereas BSE Sensex closed lower by 152 points at 31,138. HDFC Bank & SBI were contributing nearly 60% to the Bank Nifty downfall. The market breadth was deeply in favour of declines with advance-decline ratio 1:4. Power Grid, Vedanta, Sun Pharma, Aurobindo Pharma and Wipro are the top Nifty gainers, whereas Bank of Baroda, IOC, Eicher Motors, Hero Motocorp and Bosch are the top Nifty losers. The Nifty consolidation has continued within 9500-9700. Stocks witnessed profit booking whenever the index has slipped from higher levels of 9650-9700 in this range. we believe the recent correction may not be deep in nature. Eventually, these levels should be taken out and market may consolidate in the range of 9500-9700 levels


Bank Nifty:  

Bank Nifty Outlook: The Nifty Bank index remained volatile and traded in a broader range with sharp moves seen on both sides during last week. After testing testing a new 52 week high, PSU banks also remained under profit booking mode, which added more pressure to the index. As we are approaching towards expiry, we may see a trigger in volatility, which is hovering near the lower band of the range and is most likely to see an u p-tick in coming days. Huge writing interest was seen in 22800 and 22900 strike Calls, which are likely to act as a hurdle in coming days. Sizeable additions were seen in 22500 Put strike. Hence, the index is likely to consolidate near this levels. A close below this levels would open the gates for another 200-300 points downside, which may trigger some selling in midcap private sector banks as well Nifty Bank options build-up for June series.
Nifty Trends
   R19684
R29721
S19540
S29500

Technical Outlook:

Nifty Day Performance
   Open9,639.95
High9,640.00
Low9,574.20
Close9590.05

Top Gainers

POWERGRID206
VEDL237.30
SUNPHARMA544.55
AUROPHARMA672.90

Top Losers

BANK BARODA160.75
IOC384.25
EICHERMOTORS27083.00
HEROMOTCORP3650.55

आरबीआई ने बैंकिंग लोकपाल को दी और ताकत

अब आप मोबाइल बैंकिंग, इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग से जुड़ी हुई शिकायतें भी कर सकेंगे। रिजर्व बैंक ने बैंकिंग लोकपाल के नियमों में बदलाव करते हुए इसका दायरा बढ़ा दिया है।

बैंकों की ओर से बेचे जाने वाले म्युचुअल फंड, इंश्योरेंस, थर्ड पार्टी इंश्योरेंस की शिकायतें भी बैंकिंग लोकपाल से की जा सकेंगी। बैंकिंग लोकपाल वो जांच अधिकारी होता है, जिससे बैंकिंग से जुड़ी शिकायतें की जाती हैं। पहले इसके दायरे में सामान्य बैंकिंग शिकायतें ही आती थीं। लेकिन खासकर डिजिटल बैंकिंग पर जोर बढ़ने के साथ इसका दायरा बढ़ाने की जरूरत महसूस की जा रही थी।

जीएसटी से जुड़े आपके सवालों पर सरकार के जवाब

जीएसटी लागू होने में सिर्फ 8 दिन बचे हैं। लेकिन जीएसटी को लेकर व्यापारियों के साथ ही आम आदमी के मन में भी काफी उलझनें हैं। इन्हीं उलझनों को दूर करने के लिए सीएनबीसी-आवाज़ ने बात की राजस्व सचिव हसमुख अढ़िया से। छोटे व्यापारी क्या करें? इस सवाल पर हसमुख अढ़िया ने कहा कि छोटे व्यापारी जीएसटी में रजिस्टर करें, वैट रजिस्टर हो तो जीएसटी में आएं। व्यापारियों को रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट मेल पर मिलेगा।

हसमुख अढ़िया को जीएसटी के बाद इस साल इनडायरेक्ट टैक्स 10 फीसदी बढ़ने की उम्मीद है। उन्होंने ये भी कहा कि शुरुआती सीईएसएस कलेक्शन राज्यों के मुआवजे से कम हुआ तो सीईएसएस का दायरा बढ़ सकता है।

थोक व्यापारियों से जुड़े सवाल पर हसमुख अढ़िया ने कहा कि थोक व्यापारी नियम के मुताबिक अकाउंट मेनटेन करें। बेचे गए माल का हिसाब रखें। खरीदार से जीएसटीएन नंबर ले लें। छोटी कंपनियां पर हसमुख अढ़िया ने कहा कि छोटी कंपनियां जीएसटी में रजिस्टर करें भले ही टर्नओवर 20 लाख से कम हो। ई-कॉमर्स के वेंडरों से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि ई-कॉमर्स कंपनियां सभी वेंडर्स को जीएसटी में रजिस्टर करने को कहें। सभी वेंडर जीएसटी में रजिस्टर जरूर हों।

प्रोडक्ट महंगा होने पर क्या करें? इस सवाल पर हसमुख अढ़िया ने कहा कि प्रोडक्ट महंगा लगे तो दुकानदार से टैक्स का हिसाब पूछें। व्यापारी उन प्रोडक्ट के दाम कम करें जिन पर जीएसटी नहीं लगा है, ग्राहकों को टैक्स कम होने का फायदा मिलना चाहिए।

जीएसटी आने पर जम्मू कश्मीर से कैसे होगा कारोबार? इस सवाल पर हसमुख अढ़िया ने कहा कि 20 से 75 लाख के टर्नओवर वाले को 1 फीसदी टैक्स देना होगा। 20 से 75 लाख के एसएमई को 2 फीसदी टैक्स देना होगा वहीं 75 लाख से ज्यादा टर्नओवर पर नियम के मुताबिक टैक्स लगेगा। जीएसटी लागू करने में देरी के कारण जम्मू-कश्मीर से कारोबार महंगा होगा, दोहरे टैक्स से कश्मीरी प्रोडक्ट के दाम बढ़ेंगे।

इनपुट क्रेडिट के नियम पर राजस्व सचिव ने कहा कि अगर कारोबारी ने पुराने स्टॉक पर वैट दिया है तो इनपुट क्रेडिट मिलेगा। एक्साइज टैक्स दिया है तो 100 फीसदी क्रेडिट मिलेगा। GST 18 फीसदी से ज्यादा हो और प्रूफ ना हो तो सीजीएसटी का 60 फीसदी डीम्ड क्रेडिट होगा वहीं अगर जीएसटी 18 फीसदी से कम हो और प्रूफ ना हो तो सीजीएसटी का 40 फीसदी डीम्ड क्रेडिट होगा।

Friday, 23 June 2017

कमोडिटी बाजार में आज क्या हो रणनीति

चीनी की कीमतें लगातार गिर रही हैं। ग्लोबल मार्केट में चीनी का दाम पिछले 16 महीने के निचले स्तर पर आ गया है और कल घरेलू बाजार में भी चीनी करीब 6 महीने के निचले स्तर पर बंद हुई। वहीं राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में प्री मॉनसून बारिश से कपास की बुआई जोरों पर है। राजस्थान के कई इलाकों में कल से ही रुक रुककर बारिश हो रही है।

नॉन एग्री कमोडिटी पर नजर डालें तो कच्चा तेल पिछले 10 महीने के निचले स्तर से संभलने की कोशिश कर रहा है। हालांकि बढ़त के बावजूद नायमैक्स पर क्रूड में 43 डॉलर के नीचे कारोबार हो रहा है। वहीं ब्रेंट का दाम 45.5 डॉलर के नीचे है। वहीं सोने और चांदी में हल्की बढ़त है। चांदी पिछले एक महीने के निचले स्तर से काफी बढ़ चुकी है। आज डॉलर के मुकाबले रुपये में हल्की रिकवरी आई है। एक डॉलर की कीमत 64.55 रुपये के पास है। डॉलर में गिरावट से रुपये को सपोर्ट मिला है।

फिलहाल एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.25 फीसदी उछलकर 2785 रुपये पर कारोबार कर रहा है। नैचुरल गैस भी करीब 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 188.2 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं एमसीएक्स पर सोना 0.2 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 28680 रुपये पर कारोबार कर रहा है। चांदी 0.4 फीसदी की तेजी के साथ 38370 रुपये पर कारोबार कर रही है।

बेस मेटल्स में कमजोरी का रुख नजर आ रहा है। एमसीएक्स पर कॉपर 0.2 फीसदी गिरकर 370 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है। निकेल 0.25 फीसदी की कमजोरी के साथ 581.3 रुपये पर कारोबार कर रहा है। एल्युमीनियम की चाल सपाट है, जबकि लेड 0.7 फीसदी कमजोर होकर 140.5 रुपये और जिंक 0.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 173.1 रुपये पर आ गया है।

वहीं एग्री कमोडिटी में एनसीडीईएक्स पर कैस्टर सीड का जुलाई वायदा 0.8 फीसदी की मजबूती के साथ 4190 रुपये पर कारोबार कर रहा है। हालांकि हल्दी का जुलाई वायदा 0.75 फीसदी गिरकर 6200 रुपये के नीचे फिसल गया है। वहीं ग्वार गम का जुलाई वायदा 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 6950 रुपये के आसपास नजर आ रहा है।

जीएसटी दरबार: पुराने स्टॉक पर नहीं होगा नुकसान

एक जुलाई को जीएसटी लागू होने के दिन पीएम नरेंद्र मोदी एक बड़ा कार्यक्रम करेंगे। पीएम मोदी एक जुलाई को टैक्स विशेषज्ञों को संबोधित करेंगे। ये कार्यक्रम दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में होगा। इससे पहले 30 जून को आधी रात संसद में भव्य कार्यक्रम होगा। 30 जून की आधी रात को जैसे ही घड़ी की सुई में 12 बजेगा, बड़ा घंटा बजाया जा सकता है और इसके साथ ही जीएसटी को लॉन्च किया जाएगा। लेकिन जीएसटी को लेकर कारोबारियों के मन में तमाम आशंकाएं हैं। इन्ही आशंकाओं का समाधान ढ़ूढ़ने के क्रम में  सीएनबीसी-आवाज़ ने लगाया जीएसटी दरबार, जिसमें शामिल हुई खुद सरकार। इस दरबार में हर तरह के सवाल उठे जिनका जवाब राजस्व सचिव हसमुख अढ़िया ने दिया।

पुराने स्टॉक पर आशंकाओं को दूर करते हुए अढ़िया ने कहा कि जीएसटी लागू होने पर पुराना स्टॉक होने पर कोई नुकसान नहीं होगा, कोई गलती हुई तो सरकार रियायत भी दे सकती है। स्टॉक का वैट वाउचर है तो 100 फीसदी क्रेडिट मिलेगा। इनपुट क्रेडिट के लिए सिर्फ एक फॉर्म भरना होगा। कंपनियों का डिस्काउंट देना ही जीएसटी का फायदा है। जीएसटी को मुश्किल नहीं बल्कि इसको आसान बनाना ही सरकार का मकसद है। उन्होंने आगे कहा कि जीएसटी लागू होने पर 30 दिन में बिजनेस का रजिस्ट्रेशन होना जरूरी।

हंसमुख अढ़िया ने बताया कि जीएसटी से जुडे़ तकनीकी दिक्कतों को सुलझा लिया गया है। फिलहाल जीएसटी रजिस्ट्रेशन आधार से नहीं जुड़ेगा। जीएसटी को सुचारु बनाने के लिए जीएसटीएन सॉफ्टवेयर को डेवलप किया जा रहा है। हंसमुख अढ़िया के मुताबिक ई-कॉमर्स के लिए भी जीएसटी चेन में आना जरूरी। 15 जुलाई से जीएसटी के डाटा अपडेट होने लगेंगे।

जीएसटी से जुड़े कारोबारियों के सवालों का जवाब देते हुए हंसमुख अढ़िया ने कहा कि एंटी प्रॉफिटियरिंग को लेकर जागरुकता फैलाएंगे। उपभोक्ताओं को जागरुक करना सरकार की प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि कपड़ा उद्योग के लिए रिफंड रोका जाएगा। ट्रेडमार्क वाले ब्रांडेड प्रोडक्ट पर ही टैक्स लगेगा। बहुत जरूरी होने पर ही दरों की समीक्षा होगी।

BEST EQUITY TIPS PROVIDER

UPDATE:- VADILALIND BUY CALL ON FIRRREEEEEEEEEE, OUR FULL TGT 873 HAS ACHIEVED, BOOK FULL PROFIT IN IT

To Get Free Trial
Missed call @8817002233
Whatsapp @8602780449
or Mail Us = starindiamarket@gmail.com
or visit = https://www.starindiaresearch.com/freetrail.php

BEST STOCK CASH TIPS PROVIDER

UPDATE:- HIMATSEIDE BUY CALL ON FIRRREEEEEEEEEE, OUR FULL TGT 382 HAS ACHIEVED, BOOK FULL PROFIT IN IT

To Get Free Trial
Missed call @8817002233
Whatsapp @8602780449
or Mail Us = starindiamarket@gmail.com
or visit = https://www.starindiaresearch.com/freetrail.php

BEST OPTION TIPS UPDATE

UPDATE:- AUROPHARMA 660 CAL OPTION CALL ON FIREEEEEEEEEEEEEEEEE, KINDLY BOOK FULL PROFIT, OUR 2ND TG- 18.20 ACHIEVED

To Get Free Trial
Missed call @8817002233
Whatsapp @8602780449
or Mail Us = starindiamarket@gmail.com
or visit = https://www.starindiaresearch.com/freetrail.php

NIFTY/BANK NIFTY OPENED

NIFTY OPENED @ 9639 UP BY 6 POINTS//
BANK NIFTY OPENED @ 23750 UP BY 22 POINTS //
USDINR @ 64.61 //

To Get Free Trial
Missed call @8817002233
Whatsapp @8602780449
or Mail Us = starindiamarket@gmail.com
or visit = https://www.starindiaresearch.com/freetrail.php

Thursday, 22 June 2017

कमोडिटी बाजार में आज कहां लगाएं दांव

अमेरिका में क्रूड का भंडार गिरने के बावजूद कच्चे तेल को खास राहत नहीं मिली है। ग्लोबल मार्केट में क्रूड की कीमतों में दबाव कायम है और ब्रेंट का दाम 45 डॉलर के भी नीचे आ गया है। नायमैक्स पर डब्ल्यूटीआई क्रूड 83 डॉलर के भी नीचे कारोबार कर रहा है जो पिछले 10 महीने का निचला स्तर है। इस साल कच्चे तेल की कीमतों में करीब 22 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। लीबिया और नाइजीरिया में उत्पादन बढ़ने से कच्चे तेल की कीमतों पर दबाव बना हुआ है। कई ग्लोबल एजेंसियां कच्चे तेल को अब 30 डॉलर तक भी गिरने की आशंका जता रही हैं।

हालांकि इस बीच सोने और चांदी में रिकवरी आई है। सोने का दाम 0.5 फीसदी बढ़कर 1250 डॉलर के पार चला गया है। वहीं ग्लोबल मार्केट में चांदी में भी करीब 1 फीसदी की तेजी आई है। दरअसल डॉलर में ऊपरी स्तर से दबाव दिख रहा है ऐसे में ग्लोबल मार्केट में सोने और चांदी को सपोर्ट मिला है।

फिलहाल एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.5 फीसदी उछलकर 2755 रुपये पर कारोबार कर रहा है। नैचुरल गैस भी करीब 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 187.3 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं एमसीएक्स पर सोना 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 28670 रुपये पर कारोबार कर रहा है। चांदी 0.8 फीसदी की मजबूती के साथ 38285 रुपये पर कारोबार कर रही है।

बेस मेटल्स में कमजोरी का रुख नजर आ रहा है। एमसीएक्स पर कॉपर 0.1 फीसदी गिरकर 36975 रुपये पर कारोबार कर रहा है। निकेल 0.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 576.4 रुपये पर कारोबार कर रहा है। एल्युमीनियम 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 120.4 रुपये पर कारोबार कर रहा है। लेड 0.25 फीसदी कमजोर होकर 139.9 रुपये पर कारोबार कर रहा है। जिंक 0.5 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी के साथ 169.8 रुपये पर आ गया है।

वहीं एग्री कमोडिटी में एनसीडीईएक्स पर हल्दी का जुलाई वायदा 2 फीसदी की अच्छी मजबूती के साथ 6140 रुपये पर कारोबार कर रहा है। हालांकि जीरे का जुलाई वायदा 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 18365 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

BEST EQUITY TIPS PROVIDER

UPDATE:- JBFIND BUY CALL ON FIRRREEEEEEEEEE, OUR FULL TGT 325(324.40) HAS ACHIEVED, BOOK FULL PROFIT IN IT

To Get Free Trial
Missed call @8817002233
Whatsapp @8602780449
or Mail Us = starindiamarket@gmail.com
or visit = https://www.starindiaresearch.com/freetrail.php

गौर करें इन शेयरों पर, आज बनी रहेगी हलचल

शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।

फेडरल बैंक
आज फेडरल बैंक का क्यूआईपी खुलेगा और इसका फ्लोर प्राइस 117.04 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। फेडरल बैंक की क्यूआईपी के जरिए 31 करोड़ डॉलर जुटाने की योजना है।
आईडीएफसी
आरबीआई ने आईडीएफसी में विदेशी निवेश पर रोक हटा ली है। आईडीएफसी में अधिकतम 48 फीसदी विदेशी निवेश की सीमा है।
जयप्रकाश एसोसिएट्स
लेनदारों ने जयप्रकाश एसोसिएट्स को इन्सॉल्वेंसी कार्रवाई से राहत दी है। जमीन बेचकर कर्ज चुकाने को लेनदारों की मंजूरी मिल गई है। जयप्रकाश एसोसिएट्स की जमीन बेचकर बैंक को 13,000 करोड़ रुपये लौटाने की योजना है।
एमसीएक्स
सेबी ने कमोडिटी वायदा में एआईएफ यानि अल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट फंड को निवेश की इजाजत दे दी है। सेबी इस मामले पर काफी लंबे समय से सरकार के साथ विचार कर रहा था। सेबी के इस फैसले से कमोडिटी के कारोबार में संस्थागत निवेशकों के लिए रास्ता खुल गया है।

एचयूएल / आईटीसी / मैरिको / हीरो मोटो / टीवीएस मोटर / बजाज ऑटो
जून-अगस्त के दौरान औसत से कम बारिश का अनुमान है। जापान की मौसम एजेंसी ने कमजोर मॉनसून की आशंका जताई है। मरीन-अर्थ साइंस के मुताबिक भारत समेत कई देशों में कमजोर मॉनसून की आशंका है।

BEST STOCK CASH TIPS PROVIDER

UPDATE:- TAKE BUY CALL ON FIRRREEEEEEEEEE, MADE HIGH OF 155.75 BOOK MORE PROFIT IN IT.

To Get Free Trial
Missed call @8817002233
Whatsapp @8602780449
or Mail Us = starindiamarket@gmail.com
or visit = https://www.starindiaresearch.com/freetrail.php

NIFTY/BANK NIFTY OPENED

NIFTY OPENED @ 9680 UP BY 25 POINTS//
BANK NIFTY OPENED @ 23702 UP BY 9 POINTS //
USDINR @ 64.53 //

To Get Free Trial
Missed call @8817002233
Whatsapp @8602780449
or Mail Us = starindiamarket@gmail.com
or visit = https://www.starindiaresearch.com/freetrail.php

Wednesday, 21 June 2017

कमोडिटी बाजार में आज क्या हो रणनीति

कच्चे तेल में गिरावट गहरा गई है और इसका दाम पिछले 9 महीने के निचले स्तर पर लुढ़क गया है। नायमैक्स पर क्रूड 43 डॉलर के स्तर पर कारोबार कर रहा है। ब्रेंट  का दाम 46 डॉलर के नीचे है। इस साल के ऊपरी स्तर से क्रूड में करीब 20 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। दरअसल नाइजीरिया और लीबिया को छूट की वजह से ओपेक का उत्पादन मई में बढ़ गया है। वहीं अमेरिका भी लगातार उत्पादन बढ़ा रहा है। ऐसे में कच्चा तेल पूरी तरह से मंदी की चपेट में आ गया है।

इस बीच सोना कल के स्तर के आसपास ही बना हुआ है। चांदी भी दायरे में है। लेकिन डॉलर में बढ़त से रुपये में कमजोरी बढ़ गई है। आज 1 डॉलर की कीमत 64.60 रुपये के पार है। वहीं भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि मॉनसून 23 जून के बाद से फिर से जोर पकड़ सकता है और 23-26 जून के बीच मॉनसून के मध्यप्रदेश में दस्तक देने का अनुमान है।

फिलहाल एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.4 फीसदी उछलकर 2825 रुपये पर कारोबार कर रहा है। हालांकि नैचुरल गैस करीब 0.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 187.3 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं एमसीएक्स पर सोना 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 28625 रुपये पर कारोबार कर रहा है। चांदी 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ 38200 रुपये पर कारोबार कर रही है।

बेस मेटल्स में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। एमसीएक्स पर कॉपर 0.1 फीसदी गिरकर 364.9 रुपये पर कारोबार कर रहा है। निकेल की चाल सपाट है, जबकि एल्युमीनियम 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 121.65 रुपये पर कारोबार कर रहा है। लेड 0.1 फीसदी बढ़कर 136.7 रुपये पर कारोबार कर रहा है। जिंक 0.3 फीसदी की तेजी के साथ 165.4 रुपये पर पहुंच गया है।

वहीं एग्री कमोडिटी में एनसीडीईएक्स पर ग्वार सीड का जुलाई वायदा 1 फीसदी से ज्यादा गिरकर 3330 रुपये के आसपास नजर आ रहा है। इसके अलावा एमसीएक्स पर कॉटन 0.25 फीसदी बढ़कर 20000 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है।

निफ्टी 9630 के करीब, सेंसेक्स 50 अंक कमजोर

कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते घरेलू बाजारों में भी दबाव देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है। शुरुआती कारोबार में निफ्टी 9630 के करीब आ गया है, जबकि सेंसेक्स में 50 अंकों तक की गिरावट दिखी है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी सुस्ती का माहौल है।

बैंकिंग, ऑटो, आईटी, मेटल, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी 0.3 फीसदी गिरकर 23,630 के नीचे फिसल गया है। हालांकि एफएमसीजी, कैपिटल गुड्स और रियल्टी शेयरों में खरीदारी आई है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 57 अंक यानि 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ 31,240 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 29 अंक यानि 0.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 9,625 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में एचसीएल टेक, अंबुजा सीमेंट, वेदांता, पावर ग्रिड, ओएनजीसी, विप्रो, टाटा स्टील, मारुति सुजुकी और एचडीएफसी 1.5-0.5 फीसदी तक गिरे हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में एलएंडटी, सन फार्मा, एशियन पेंट्स, एचयूएल, एनटीपीसी और एचयूएल 1.6-0.25 फीसदी तक बढ़े हैं।

मिडकैप शेयरों में पेज इंडस्ट्रीज, टाइटन, एमआरपीएल, पेट्रोनेट एलएनजी और जिंदल स्टील 1.7-0.9 फीसदी तक लुढ़के हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में एबीबी इंडिया, बर्जर पेंट्स, ब्लू डार्ट, कंटेनर कॉर्प और पिडिलाइट इंडस्ट्रीज 2.6-1 फीसदी तक उछले हैं।

स्मॉलकैप शेयरों में सियाराम सिल्क, रत्नमणि मेटल, स्टील एक्सचेंज, जीओसीएल कॉर्प और केसर टर्मिनल्स 3.4-2.4 फीसदी तक टूटे हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में मोनेट इस्पात, एम्टेक ऑटो, नेल्को, आर सिस्टम्स और भूषण स्टील 8.7-6.9 फीसदी तक मजबूत हुए हैं।

BEST OPTION TIPS PROVIDER

UPDATE:- LUPIN 1120 PUT OPTION, CALL ON FIREEEEEEEEEEEEEEEEE, KINDLY BOOK FULL PROFIT, OUR 2ND AT CMP 36 ACHIEVED

To Get Free Trial
Missed call @8817002233
Whatsapp @8602780449
or Mail Us = starindiamarket@gmail.com
or visit = https://www.starindiaresearch.com/freetrail.php

BEST STOCK FUTURE TIPS PROVIDER

FUTURE BTST UPDATE:- KINDLY BOOK PART PROFIT IN GODREJ CP FUTURE BUY CALL, OUR 1ST TGT 1935 HAS ACHIEVED , RS 4000 PER LOT

To Get Free Trial
Missed call @8817002233
Whatsapp @8602780449
or Mail Us = starindiamarket@gmail.com
or visit = https://www.starindiaresearch.com/freetrail.php

BEST EQUITY TIPS PROVIDER

UPDATE:- KINDLY BOOK PARTIAL PROFIT BALKRISND BUY CALL , OUR 1ST TGT 1690(1689.95) HAS ACHIEVED

To Get Free Trial
Missed call @8817002233
Whatsapp @8602780449
or Mail Us = starindiamarket@gmail.com
or visit = https://www.starindiaresearch.com/freetrail.php

Tuesday, 20 June 2017

STOCK FUTURE TIPS UPDATE

UPDATE:- DHFL BUY CALL ON FIREEEEEEEEEEEEEEEEE, KINDLY BOOK FULL PROFIT, OUR 2ND TG- 465 ACHIEVED



To Get Free Trial
Missed call @8817002233
Whatsapp @8602780449
or Mail Us = starindiamarket@gmail.com
or visit = https://www.starindiaresearch.com/freetrail.php

कमोडिटी बाजार में आज कहां लगाएं दांव

ग्लोबल मार्केट में सोना पिछले 5 हफ्ते के निचले स्तर को छू चुका है और फिलहाल 1245 डॉलर के पास कारोबार कर रहा है। दरअसल अमेरिका में आगे और ब्याज दरें बढ़ने की संभावना है और ऐसे में डॉलर में मजबूती आई है, जिससे सोने की कीमतों पर दबाव बढ़ा है। हालांकि अब इसमें निचले स्तर से रिकवरी भी दिख रही है। लेकिन चाल बेहद छोटे दायरे में है। इस बीच चांदी में भी कल के गिरावट के बाद रिकवरी देखी जा रही है।

कच्चा तेल सपाट है और ग्लोबल मार्केट में ब्रेंट का दाम 47 डॉलर के भी नीचे आ गया है। वहीं डब्ल्यूटीआई क्रूड में 44 डॉलर के स्तर पर कारोबार हो रहा है जो पिछले सात महीने का निचला स्तर है। पिछले तीन हफ्ते में कच्चे तेल की कीमतों में करीब 15 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। दरअसल लीबिया का उत्पादन बढ़ गया है और अमेरिका भी उत्पादन बढ़ा रहा है, ऐसे में कीमतों पर दबाव बढ़ता जा रहा है। आज डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी आई है और 1 डॉलर की कीमत 64.5 रुपये के पार है।

फिलहाल एमसीएक्स पर सोना सपाट होकर 28530 रुपये पर कारोबार कर रहा है। चांदी 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 38215 रुपये पर कारोबार कर रही है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.5 फीसदी फिसलकर 2880 रुपये पर आ गया है। नैचुरल गैस 0.25 फीसदी तक की कमजोरी के साथ 187.4 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

बेस मेटल्स में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। एमसीएक्स पर कॉपर 0.4 फीसदी गिरकर 367.4 रुपये पर कारोबार कर रहा है। निकेल 0.25 फीसदी की तेजी के साथ 581.4 रुपये पर कारोबार कर रहा है। एल्युमीनियम सपाट होकर 121.5 रुपये पर कारोबार कर रहा है। 0.1 फीसदी बढ़कर 137.15 रुपये पर कारोबार कर रहा है। जिंक 0.4 फीसदी की कमजोरी के साथ 164.4 रुपये पर आ गया है।

वहीं एग्री कमोडिटी में एनसीडीईएक्स पर सरसों का जुलाई वायदा सपाट होकर 3560 रुपये के आसपास नजर आ रहा है। इसके अलावा एनसीडीईएक्स पर मक्के का जुलाई वायदा 0.25 फीसदी बढ़कर 1315 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

BEST OPTION TIPS PROVIDER

PLATINUM UPDATE:- LICHS 780 CALL OPTION, CALL ON FIREEEEEEEEEEEEEEEEE, KINDLY BOOK FULL PROFIT, OUR 2ND TG- 20 ACHIEVED

To Get Free Trial
Missed call @8817002233
Whatsapp @8602780449
or Mail Us = starindiamarket@gmail.com
or visit = https://www.starindiaresearch.com/freetrail.php

जैकपॉट शेयरः एक शेयर, धमाकेदार कमाई

हम एक बार फिर से लेकर आए हैं जैकपॉट शेयर, ऐसा शेयर जिसमें निवेश से आपको बंपर मुनाफा मिलेगा। जैकपॉट शेयर वो शेयर है जो लंबी अवधि में तो शानदार मुनाफा देते ही हैं, छोटी अवधि में भी निवेशकों को शानदार रिटर्न देने की क्षमता रखते हैं। यानि, मजबूत फंडामेंटल वाले ऐसे शेयर जिसमें आगे अच्छी तेजी की उम्मीद है।

आज का जैकपॉट शेयरः यूपीएल

1969 में कंपनी का गठन हुआ था। कंपनी ने स्मॉल स्केल इकाई के तौर पर काम शुरु किया था। लेकिन आज यूपीएल दुनिया की सबसे बड़ी जेनेरिक एग्रो कंपनियों में शामिल है। कंपनी एग्रो, स्पेशियालिटी, इंडस्ट्रियल केमिकल बनाने का काम करती है। करीब 120 से ज्यादा देशों में कंपनी का कारोबार है। दुनियाभर में 28 फैक्ट्रियां और 1400 से ज्यादा प्रोडक्ट पोर्टफोलियो है।

कंपनी के चौथी तिमाही के नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे है। कंपनी की आय में साल दर साल 20 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। वहीं कंपनी का मार्जिन 1.22 फीसदी सुधरकर 21 फीसदी के पार चला गया है। कंपनी के मार्जिन में आगे भी सुधार जारी रह सकता है। कंपनी का बायो सेगमेंट पर काफी जोर है। कंपनी ने नए बाजार में प्रवेश किया है। कंपनी के ब्रांडेड सेगमेंट में भी बढ़त देखने को मिल सकती है।

वित्त वर्ष 2018 में कंपनी की आय में 12-15 फीसदी का उछाल और मार्जिन में 0.50-0.75 फीसदी का सुधार देखने को मिला है। ग्लोबल कंसॉलिडेशन से कंपनी को फायदा होगा। बीते 3 साल में ग्लोबल मार्केट 1 फीसदी बढ़कर 4 फीसदी हुआ है।

भारत में कंपनी के 3 प्रोडक्ट्स ने 100 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। उत्तरी अमेरिका में कपास और सोया की बुआई बढ़ी है। यूरोप में स्टॉक की कमी और चीन में कड़े नियमों से सप्लाई घटेगी। कंपनी के बैलेसशीट पर 5350 करोड़ रुपये का कर्ज और 2894 करोड़ रुपये की कैश है।

ग्लोबल कंसॉलिडेशन के बीच कंपनी अधिग्रहण कर सकती है। एडवांटा के विलय से करीब 100 करोड़ रुपये की बचत होगी। कंपनी के पास फिलहाल 43000 करोड़ रुपये का मार्केट कैप है। कंपनी में 30.27 फीसदी प्रोमोटर की हिस्सेदारी है। साथ ही एफआईआई का 45.89 फीसदी और म्युचुअल फंड का 10.86 फीसदी हिस्सा है।

कंपनी में सितंबर 2016 में प्रोमोटर का हिस्सा 27.76 फीसदी था जो दिसंबर 2016 में बढ़कर 30.27 फीसदी हुआ। वहीं मार्च 2017 तक 30.27 फीसदी ही रहा है।