Friday, 16 June 2017

कमोडिटी बाजारः क्रूड में रिकवरी, सोने की चाल सुस्त

कच्चा तेल सात महीने के निचले स्तर से रिकवरी दिखा रहा है। हालांकि नायमैक्स पर भाव 44.5 डॉलर के भी नीचे है। दरअसल ओपेक के उत्पादन कटौती के एलान के बावजूद क्रूड का उत्पादन लगातार ऊपरी स्तर पर बना हुआ है। ओपेक के ही कुछ देश उत्पादन बढ़ा रहे हैं। साथ ही अमेरिका में भी उत्पादन बढ़ रहा है। फिलहाल एमसीएक्स पर कच्चा तेल सपाट होकर 2880 रुपये पर कारोबार कर रहा है। नैचुरल गैस 0.15 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 197.9 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

सोने में भी गिरावट आई है और इसका दाम 1250 डॉलर के बेहद करीब आ गया है जो पिछले तीन हफ्ते का निचला स्तर है। चांदी में भी छोटे दायरे में कारोबार हो रहा है। एसपीडीआर गोल्ड की होल्डिंग लगातार गिर रही है ऐसे में सोने की कीमतों पर भी दबाव बढ़ा है। फिलहाल एमसीएक्स पर सोना सपाट होकर 28780 रुपये पर कारोबार कर रहा है। चांदी 0.15 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 38780 रुपये पर कारोबार कर रही है।

बेस मेटल्स में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। फिलहाल एमसीएक्स पर कॉपर 0.2 फीसदी गिरकर 366.3 रुपये पर कारोबार कर रहा है। लेड सपाट होकर 135.5 रुपये पर कारोबार कर रहा है। हालांकि एल्युमीनियम 0.2 फीसदी की तेजी के साथ 120.9 रुपये पर कारोबार कर रहा है। निकेल 0.3 फीसदी की मजबूती के साथ 575.3 रुपये पर कारोबार कर रहा है। जिंक 0.5 फीसदी की उछाल के साथ 162.7 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

No comments:

Post a Comment