Wednesday, 14 June 2017

गौर करें, इन शेयरों में आज बनी रहेगी हलचल

शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिनपर होगी बाजार की नजर।

ग्रीव्स कॉटन

इंजन बनाने और बेचने के लाइसेंस के लिए ग्रीव्स कॉटन ने पिनाकल इंजन के साथ करार किया है।

एमएंडएम

महिंद्रा लॉजिस्टिक्स में हिस्सा बेचने को मंजूरी मिल गई है। कंपनी आईपीओ के जरिए महिंद्रा लॉजिस्टिक्स में हिस्सा बेचेगी।


रिलायंस इंफ्रा

हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ दिल्ली मेट्रो रेल सुप्रीम कोर्ट गई है। 2950 करोड़ रुपये के आर्बिटरल अवॉर्ड केस में हाईकोर्ट ने रिलायंस इंफ्रा के पक्ष में फैसला सुनाया था। 19 जून को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है।

आईआईएफएल

हेम्बलिन वत्सा इनवेस्टमेंट ने 594 रुपये प्रति शेयर के दाम पर 452530 शेयर खरीदे हैं।

लक्स इंडस्ट्रीज

रिलायंस म्युचुअल फंड ने 900 रुपये प्रति शेयर के दम पर 444103 शेयर खरीदे हैं।


गैलेंट इस्पात

8 कंपनियों के विलय के लिए 12 जुलाई को शेयरधारकों से मंजूरी मांगेगी।

No comments:

Post a Comment