Thursday, 22 June 2017

कमोडिटी बाजार में आज कहां लगाएं दांव

अमेरिका में क्रूड का भंडार गिरने के बावजूद कच्चे तेल को खास राहत नहीं मिली है। ग्लोबल मार्केट में क्रूड की कीमतों में दबाव कायम है और ब्रेंट का दाम 45 डॉलर के भी नीचे आ गया है। नायमैक्स पर डब्ल्यूटीआई क्रूड 83 डॉलर के भी नीचे कारोबार कर रहा है जो पिछले 10 महीने का निचला स्तर है। इस साल कच्चे तेल की कीमतों में करीब 22 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। लीबिया और नाइजीरिया में उत्पादन बढ़ने से कच्चे तेल की कीमतों पर दबाव बना हुआ है। कई ग्लोबल एजेंसियां कच्चे तेल को अब 30 डॉलर तक भी गिरने की आशंका जता रही हैं।

हालांकि इस बीच सोने और चांदी में रिकवरी आई है। सोने का दाम 0.5 फीसदी बढ़कर 1250 डॉलर के पार चला गया है। वहीं ग्लोबल मार्केट में चांदी में भी करीब 1 फीसदी की तेजी आई है। दरअसल डॉलर में ऊपरी स्तर से दबाव दिख रहा है ऐसे में ग्लोबल मार्केट में सोने और चांदी को सपोर्ट मिला है।

फिलहाल एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.5 फीसदी उछलकर 2755 रुपये पर कारोबार कर रहा है। नैचुरल गैस भी करीब 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 187.3 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं एमसीएक्स पर सोना 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 28670 रुपये पर कारोबार कर रहा है। चांदी 0.8 फीसदी की मजबूती के साथ 38285 रुपये पर कारोबार कर रही है।

बेस मेटल्स में कमजोरी का रुख नजर आ रहा है। एमसीएक्स पर कॉपर 0.1 फीसदी गिरकर 36975 रुपये पर कारोबार कर रहा है। निकेल 0.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 576.4 रुपये पर कारोबार कर रहा है। एल्युमीनियम 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 120.4 रुपये पर कारोबार कर रहा है। लेड 0.25 फीसदी कमजोर होकर 139.9 रुपये पर कारोबार कर रहा है। जिंक 0.5 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी के साथ 169.8 रुपये पर आ गया है।

वहीं एग्री कमोडिटी में एनसीडीईएक्स पर हल्दी का जुलाई वायदा 2 फीसदी की अच्छी मजबूती के साथ 6140 रुपये पर कारोबार कर रहा है। हालांकि जीरे का जुलाई वायदा 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 18365 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

No comments:

Post a Comment