Thursday, 13 July 2017

सेंसेक्स ने पार किया 32000 का स्तर, निफ्टी 9870 के ऊपर

घरेलू बाजारों ने आज फिर नया रिकॉर्ड बनाया है। सेंसेक्स ने नया रिकॉर्ड बनाते हुए पहली बार 32000 का स्तर पार किया है, जबकि निफ्टी 9875 के ऊपर पहुंचने में कामयाब हुआ है। सेंसेक्स और निफ्टी में 0.5 फीसदी से ज्यादा की मजबूती देखने को मिल रही है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी आई है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी तक बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स भी 0.5 फीसदी तक मजबूत हुआ है।

सभी सेक्टर हरे निशान में नजर आ रहे हैं। बैंक निफ्टी 0.6 फीसदी की तेजी के साथ 23,839 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एफएमसीजी, आईटी, मेटल, फार्मा, कैपिटल गुड्स और पावर शेयरों में अच्छी खरीदारी का माहौल है।

बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 212 अंक यानि 0.7 फीसदी तक की तेजी के साथ 32,017 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 60 अंक यानि 0.6 फीसदी बढ़कर 9,876.5 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में एलएंडटी, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, एक्सिस बैंक, इंडियाबुल्स हाउसिंग और एनटीपीसी 1.6-1.1 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में भारती इंफ्रा, आईओसी, इंडसइंड बैंक, ओएनजीसी और महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.4-0.4 फीसदी तक गिरे हैं।

मिडकैप शेयरों में मैरिको, एचपीसीएल, एनएलसी इंडिया, बजाज होल्डिंग्स और एबीबी इंडिया 2.9-1.6 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। स्मॉलकैप शेयरों में रुबी मिल्स, रिको ऑटो, एमएसआर इंडिया, शिल्पी केबल और ग्लोबल ऑफशोर 11-5 फीसदी तक उछले हैं।

No comments:

Post a Comment