Tuesday, 11 July 2017

निफ्टी 9800 के करीब, सेंसेक्स 31750 के ऊपर

घरेलू बाजारों ने आज रिकॉर्ड ऊंचाई के साथ शुरुआत की है। निफ्टी ने 9799.35 का नया उच्चतम स्तर बनाया है, तो सेंसेक्स ने 31802 के नए रिकॉर्ड ऊपरी स्तर तक दस्तक दी। सेंसेक्स और निफ्टी में 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी तक बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.3 फीसदी की तेजी आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 0.5 फीसदी तक मजबूत हुआ है।

ऑटो, आईटी, फार्मा, पीएसयू बैंक, कैपिटल गुड्स और ऑयल एंड गैस में अच्छी खरीदारी का माहौल है। बैंक निफ्टी 0.1 फीसदी बढ़कर 23,700 के ऊपर पहुंच गया है, जबकि निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.8 फीसदी की मजबूती आई है। एफएमसीजी, प्राइवेट सेक्टर बैंक और कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में हल्की दबाव देखने को मिल रहा है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 61 अंक यानि 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 31,776 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 23 अंक यानि 0.25 फीसदी की तेजी के साथ 9,794 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में टाटा मोटर्स, टाटा मोटर्स डीवीआर, एसबीआई, इंफोसिस, टेक महिंद्रा और महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.9-1 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में भारती एयरटेल, सिप्ला, बॉश, अदानी पोर्ट्स, कोटक महिंद्रा बैंक, एशियन पेंट्स और कोल इंडिया 1.5-0.4 फीसदी तक गिरे हैं।

मिडकैप शेयरों में वीडियोकॉन, टाटा ग्लोबल, बायोकॉन, डिवीज लैब्स और पेज इंडस्ट्रीज 4.9-1.6 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। स्मॉलकैप शेयरों में रोल्टा, प्रेस्टीज एस्टेट, शिल्पी केबल, सारदा एनर्जी और एलेंबिक फार्मा 5.6-4.5 फीसदी तक उछले हैं।

No comments:

Post a Comment