Wednesday, 26 July 2017

कमोडिटी बाजार में आज कहां लगाएं दांव

कच्चे तेल में तेजी का रुझान बना हुआ है। ओपेक में उत्पादन कटौती पर सहमति बनने और अमेरिका में स्टॉक घटने की आशंका से कच्चे तेल की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड के दाम 8 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर हैं। सऊदी अरब ने अगस्त में कच्चे तेल के एक्सपोर्ट मे 66 लाख बैरल प्रति दिन की कटौती का एलान किया है। वहीं नाइजीरिया भी उत्पादन कम करने के लिए तैयार हो गया है। अमेरिका में कच्चे तेल का स्टॉक करीब 1 करोड़ बैरल कम होने की आशंका है।

उधर सोने में हल्के दबाव के साथ कारोबार हो रहा है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक के नतीजों से पहले बाजार में एहतियात दिख रहा है। कॉमेक्स पर सोना 1245 डॉलर के करीब कारोबार कर रहा है। हालांकि, चांदी में कमजोरी देखी जा रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी के दाम करीब 0.5 फीसदी गिरे हैं।  बेस मेटल्स में भी खासा एक्शन है। लंदन मेटल एक्सचेंज में कॉपर के दाम 2 साल की ऊंचाई पर हैं। चीन में मॉनिटरी ईजिंग की संभावना के कारण कॉपर में तेजी है।


घरेलू बाजार की बात करें तो एमसीएक्स पर सोना 0.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 28390 रुपये के आसपास नजर आ रहा है वहीं चांदी 0.7 फीसदी की कमजोरी के साथ 38010 रुपये के आसपास कारोबार कर रही है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 1.3 फीसदी की बढ़त के साथ 3130 रुपये के आसपास दिख रहा है। वहीं नैचुरल गैस 0.6 फीसदी की बढ़त के साथ 190 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है।

बेस मेटल्स की बात करें तो एमसीएक्स पर एल्युमीनियम 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ 125 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है जबकि कॉपर 1.2 फीसदी की उछाल के साथ 410 रुपये के पार चला गया है। नहीं निकेल 0.05 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 645 रुपये के आसपास दिख रहा है जबकि लेड 0.6 फीसदी चढ़कर 150 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है वहीं जिंक 0.03 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 185 रुपये के आसपास दिख रहा है।

एग्री कमोडिटीज की बात करें तो एमसीएक्स पर मेंथा का जुलाई वायदा 1.5 फीसदी टूटकर 1025 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं एनसीडीईएक्स काली मिर्च का सितंबर वायदा 0.3 फीसदी गिरकर 47000 रुपये के आसपास नजर आ रहा है जबकि कपास का अप्रैल वायदा 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 860 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है।

No comments:

Post a Comment