शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।
मिर्जा इंटरनेशनल / लिबर्टी शू / बाटा इंडिया
सरकार लेदर सेक्टर के लिए विशेष योजना लाएगी। लेदर सेक्टर के लिए 2600 करोड़ रुपये की सब्सिडी की योजना है। ज्यादा रोजगार देने पर लेदर कंपनियों को इनकम टैक्स में छूट मिलेगी। उद्योग मंत्रालय ने कैबिनेट ड्राफ्ट नोट जारी किया है।
जीएमआर इंफ्रा
जीएमआर राजमुंदरई का 2366 करोड़ रुपये का लोन एनपीए घोषित किया गया है। जनवरी में लोन स्ट्रैटेजिक डेट रीस्ट्रक्चरिंग की शुरुआत हुई थी। आईडीबीआई बैंक और आईडीएफसी सहित 9 बैंकों ने जीएमआर इंफ्रा को लोन दिया है।
बालाजी टेलीफिल्म्स
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बालाजी टेलीफिल्म्स की 24.9 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 164 रुपये के भाव पर 2.52 करोड़ शेयर खरीदे हैं। बालाजी के बोर्ड में रिलायंस इंडस्ट्रीज के दो सदस्य शामिल होंगे।
तलवलकर्स
तलवलकर्स की ओर से प्रोमोटरों को 13 लाख प्रेफ्रेंशियल शेयर जारी होंगे।
जुबिलेंट लाइफ / जेपी एसोसिएट्स
राकेश झुनझुनवाला ने दोनों कंपनियों में बड़ा निवेश किया है। राकेश झुनझुनवाला ने जुबिलेंट लाइफ में 1.3 फीसदी हिस्सा खरीदा है, जबकि जेपी एसोसिएट्स में 1.03 फीसदी हिस्सा खरीदा है।
No comments:
Post a Comment