Tuesday, 16 July 2019

खबरों वाले शेयर, इन पर बनी रहे नजर

शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।



JET AIR

क्रेडिटर्स कमिटी की आज पहली बैठक होगी।

KRBLLT FOODSKOHINOOR

1 महीने में बासमती चावल 12 फीसदी सस्ता हुआ है। ये बासमती धान के रकबे में बढ़ोतरी और ईरान को एक्सपोर्ट पर अमेरिकी पाबंदी का असर है।

BRIGADE ENT

कंपनी के बोर्ड ने 2 पर 1 बोनस शेयर देने को मंजूरी दे दी है।

BALRAMPUR CHINI /DHAMPUR SUGAR AVADH SUGAR TRIVENI ENGG

भारत चीनी एक्सपोर्ट पर सब्सिडी जारी रखेगा। भारत पर ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया की WTO में शिकायत का असर नहीं है। सूत्रों के मुताबित भारत सब्सिडी के तरीके में थोड़ा बदलाव करेगा।

ASHOK LEYLAND

कंपनी पंतनगर प्लांट 9 दिन के लिए बंद करेगी। ये प्लांट 16 से 24 जुलाई तक बंद रहेगा। कमजोर मांग के चलते प्लांट बंद करने का फैसला लिया गया है।

SBI

RBI ने SBI पर 7 Cr का जुर्माना लगाया है। SBI पर NPA की पहचान के नियम का पालन नहीं करने और फ्रॉड रिस्क मैनेजमेंट में ढिलाई करने का आरोप है।

TATA STEEL/JSW STEEL/JSPL

स्टील मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने लोकसभा में जानकारी दी है कि 2018-19 में देश का स्टील एक्सपोर्ट 34 फीसदी घटा है। इस अवधि में देश से होने वाला एक्सपोर्ट 96 लाख टन से घटकर 63.6 लाख टन रह गया है।

GREAVES COTTON

कंपनी ने Ampere Vehicles में अपना हिस्सा 67.34 फीसदी से बढ़ाकर 81.23 फीसदी कर दिया है। 38 करोड़ रुपये के निवेश से ये हिस्सा बढ़ाया गया है। Ampere Vehicles इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाती है।

AB FASHION

कंपनी ने Finesse International Design में 51 फीसदी हिस्सा खरीदा है।

HDFC BANK

बैंक का बोर्ड 20 जुलाई को स्पेशल डिविडेंड पर विचार करेगा।

INDIABULLS HOUSING FIN

CRISIL ने कंपनी की रेटिंग को वॉच पर डाला। रेटिंग Watch with Negative implications की।

To Get Free Trial 
Missed call @ 8817002233 
Call Us @ 9893024247
Mail Us = starindiamarketresearch@gmail.com
Visit = https://www.starindiaresearch.com/freetrial

No comments:

Post a Comment