Wednesday, 24 July 2019

खबरों के दम पर आज फोकस में रहेंगे ये शेयर, बनी रहे नजर

शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।




एचयूएल

एचयूएल ने वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही के नतीजे घोषित कर दिये हैं। वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में एचयूएल का मुनाफा बढ़कर 1755 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में एचयूएल का मुनाफा 1529 करोड़ रुपये रहा था।

वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में एचयूएल की आय बढ़कर 10114 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में एचयूएल की आय 9487 करोड़ रुपये रही थी।

वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में एचयूएल का एबिटडा बढ़कर 2647 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में एचयूएल का एबिटडा 2251 करोड़ रुपये रहा था।

वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में एचयूएल का एबिटडा मार्जिन बढ़कर 26.2 प्रतिशत हो गई है। वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में एचयूएल की एबिटडा मार्जिन 23.7 प्रतिशत रही थी।

Praj Ind Q1

वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में प्राज इंडस्ट्रीज को 8.8  करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में एचयूएल का मुनाफा 3.5 करोड़ रुपये रहा था।

वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में प्राज इंडस्ट्रीज की आय 10.4 फीसदी बढ़कर 211.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में प्राज इंडस्ट्रीज की आय 191.6 करोड़ रुपये रही थी।

MARUTI SUZUKI

रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात प्लांट की क्षमता दोगुनी करने का प्लान टलेगा। डिमांड में अनिश्चितता की वजह से Suzuki का फैसला हुआ। Suzuki प्लांट की क्षमता 7.5 लाख टन सालाना ही रखेगी।

TORRENT PHARMA

वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में टोरेंट फार्मा का मुनाफा 32.5 फीसदी बढ़कर 216 करोड़ रुपये हो गया है जबकि वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में टोरेंट फार्मा का मुनाफा 163 करोड़ रुपये रहा था।

वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में टोरेंट फार्मा की आय 8 फीसदी बढ़कर 2022 करोड़ रुपये हो गया है जबकि वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में टोरेंट फार्मा की आय 1,872 करोड़ रुपये रहा था।

सालाना आधार पर पहली तिमाही में टोरेंट फार्मा का एबिटा 477 करोड़ रुपये से बढ़कर 541 करोड़ रुपये रहा है जबकि टोरेंट फार्मा की एबिटडा मार्जिन 25.5 फीसदी से बढ़कर 26.8 फीसदी पर रही है।

To Get Free Trial
Missed call @ 8817002233 
Call Us @ 9893024247
Mail Us = starindiamarketresearch@gmail.com
Visit = https://www.starindiaresearch.com/freetrial

No comments:

Post a Comment