शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।
JET AIRWAYS
MCA ने SFIO को JET AIRWAYS की जांच का आदेश दिया है। SFIO कंपनी में गड़बड़ियों के आरोपों की जांच करेगा। MCA के वेस्टर्न रीजनल ऑफिस को कई गड़बड़ियां मिली हैं। MCA ने कई ट्रांजेक्शन को संदिग्ध पाया है।
SPICEJET
सुरक्षा के मसले पर DGCA ने कारण बताओ नोटिस दिया है। कंपनी ने कहा है कि सुरक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाएंगे।
SOBHA
कंपनी ने अप्रैल-जून के दौरान 778 करोड़ की बिक्री की है। कंपनी नें अप्रैल-जून में औसत 7312 वर्ग फुट की दर से बिक्री की है। अप्रैल-जून में कंपनी की बिक्री सालाना आधार पर 11 फीसदी बढ़ी है। कंपनी ने 6.1 लाख वर्गफुट के नए प्रोजेक्ट लॉन्च किए हैं।
MARUTI SUZUKI
CCI ने कंपनी के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। डीलरों के साथ करार को लेकर जांच के आदेश दिए गए हैं। डीलर ने ज्यादा डिस्काउंट न देने की शिकायत की थी।
HERO MOTO / BAJAJ AUTO / TVS MOTORS / ATUL AUTO
2025 तक पेट्रोल, CNG वाले 2, 3 व्हीलर्स पर बैन संभव है। इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए ये फैसला लिया जा सकता है। 2023 तक पेट्रोल वाले टू-व्हीलर्स पर और 2025 तक थ्री-व्हीलर्स पर बैन संभव है। नीति आयोग ने ये प्रस्ताव दिया है।
YES BANK/EVEREADY IND
YES BANK ने EVEREADY में 9.47 फीसदी हिस्सेदारी ली है। बैंक ने प्रोमोटर की गिरवी 9.5 फीसदी हिस्सेदारी जब्त की है।
GMR ग्रुप
GMR ने छत्तीसगढ़ पावर प्लांट बेच दिया है। Adani Power को 47.6% हिस्सेदारी बेची गई है।
To Get Free Trial
Missed call @ 8817002233
Call Us @ 9893024247
Mail Us = starindiamarketresearch@gmail.com
Visit = https://www.starindiaresearch.com/freetrial
Missed call @ 8817002233
Call Us @ 9893024247
Mail Us = starindiamarketresearch@gmail.com
Visit = https://www.starindiaresearch.com/freetrial
No comments:
Post a Comment