Wednesday, 3 July 2019

क्यों आसमान छू रहे हैं ओला, ओयो और पेटीएम के शेयर?


एक पुरानी कहावत है कि दूसरे की थाली में घी ज्यादा नजर आता है. गैर-सूचीबद्ध बाजार में -कॉमर्स कंपनियों के शेयरों के लिए यह कहावत एकदम सटीक नजर आती है. कई विश्लेषक भी सुर्खियां बटोरने और खबरों में रहने वाली इन कंपनियों के बारे में यही बात कहते हैं. चुनिंदा गैर-सूचीबद्ध बाजार में कुछ -कॉमर्स कंपनियों के शेयर चर्चा का केंद्र बने हुए हैं. इसकी वजह है कि उनकी हैरतअंगेज वैल्यू. इनमें ANI टेक्नोलॉजीज (ओला कैब्स), ओरावेल स्टेज (ओयो रूम्स) और वन97 कॉम्युनिकेशंस (पेटीएम) शामिल हैं. इन कंपनियों के शेयरों में निवेशक खूब दिलचस्पी दिखा रहे हैं. हालांकि, इन शेयरों पर दांव खेलने वाले कई छोटे निवेशकों को गैर-सूचीबद्ध बाजारों से जुड़े जोखिम और चुनौतियों के बारे में पता नहीं है. साथ ही वे इन शेयरों की कीमतों में उतार-चढ़ाव और कम लिक्विडिटी से भी अवगत नहीं हैं. वे दूसरों की देखादेखी ऐसे शेयर खरीदते हैं.



To Get Free Trial 
Missed call @ 8817002233 
Call Us @ 9893024247
Mail Us = starindiamarketresearch@gmail.com
Visit = https://www.starindiaresearch.com/freetrial

No comments:

Post a Comment