Tuesday, 30 July 2019

ये हैं आज के चर्चित शेयर, इन पर बनी रहे नजर

शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।



DLF Q1

वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में DLF को 413 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है जबकि वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में DLF को 172.4 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में DLF की आय 11.7 फीसदी घटकर 1,331 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में DLF को 1,507.4 करोड़ रुपये की आय हुई थी। पहली तिमाही में कंपनी को 296.5 करोड़ रुपये की आय हुई थी।

सालाना आधार पर पर पहली तिमाही में DLF का एबिटडा 308.5 करोड़ रुपये से घटकर 239.7 करोड़ रुपये और एबिटडा मार्जिन 20.5 फीसदी से घटकर 18 फीसदी रहा है।

DR REDDYS Q1

वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में DR REDDYS का मुनाफा 45.4 फीसदी बढ़कर 663 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में DR REDDYS  को 456.1 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में DR REDDYS की आय 3.3 फीसदी बढ़कर 3,844 करोड़ रुपये हो गई है। वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में DR REDDYS की आय 3,721 करोड़ रुपये रही थी।

सालाना आधार पर पर पहली तिमाही में DR REDDYS का एबिटडा 807 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,134.3 करोड़ रुपये और एबिटडा मार्जिन 21.7 फीसदी से बढ़कर 29.5 फीसदी रहा है।

Pfizer

Pfizer जेनरिक यूनिट का मर्जर Mylan के साथ करेगी और कैंसर की दवाओं पर फोकस करेगी।

JAIN IRRIGATION

Fitch ने कंपनी की रेटिंग घटाई है। रेटिंग B- से घटाकर CCC- की गई है और रेटिंग वॉच निगेटिव किया गया है।

COAL INDIA

सरकार ने CPSE ETF के जरिए 1.7 फीसदी हिस्सा बेचा है।

To Get Free Trial
Missed call @ 8817002233 
Call Us @ 9893024247
Mail Us = starindiamarketresearch@gmail.com
Visit = https://www.starindiaresearch.com/freetrial

No comments:

Post a Comment